Womens T20 World Cup Live Telecast Details : वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आगाज आज से यूएई में हो जाएगा। पहले दिन ग्रुप बी में मेजबान बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच टक्कर होगी। यह मुकाबला भारत के समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला पाकिस्तान वुमेंस और श्रीलंका वुमेंस के बीच शारजाह में खेला जाएगा। इस मुकाबले का आगाज रात 7:30 बजे से होगा। टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 4 अक्टूबर को करेगी। भारतीय टीम का पहला मैच न्यूजीलैंड के साथ दुबई में होगा। यह मैच शुक्रवार को रात 7:30 बजे से खेला जाएगा।
वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन पहले बांग्लादेश में होने वाला था। हालांकि वहां पर हिंसा और राजनैतिक उथल-पुथल के बाद आईसीसी ने टूर्नामेंट को यूएई में शिफ्ट कर दिया। अब दुबई और शारजाह में मुकाबले खेले जाएंगे। कुल मिलाकर 10 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। इन 10 टीमों को दो ग्रुप A और B में बांटा गया है। ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, इंडिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को रखा गया है। जबकि ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड को रखा गया है।
वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप की लाइव टेलीकास्ट डिटेल्स
अब हम आपको बताते हैं कि आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले आप कहां और कैसे देख सकते हैं।
आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले कहां होंगे?
वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के मैच दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे। दोनों ही ग्राउंड्स में मैचों का आयोजन होगा।
आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले कब होंगे?
महिला टी20 विश्व कप के मैच 3 अक्टूबर से खेले जाएंगे। पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 से और दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। पाकिस्तान के अलावा भारत के सभी मैच शाम साढ़े सात बजे से खेले जाएंगे।
वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के मैचों का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर कहां देखें?
भारतीय फैंस महिला टी20 विश्व कप के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के मैचों का लाइव टेलीकास्ट मोबाइल पर कहां देखें?
अगर आप मोबाइल पर मैचों का आनंद लेना चाहते हैं तो फिर हॉटस्टार पर मुकाबलों का सीधा प्रसारण होगा।