आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 के बाद जारी की गई रैंकिंग, भारतीय खिलाड़ियों को हुआ फायदा

Enter caption

आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 के बाद हालिया टी20 रैंकिंग जारी कर दी गई है। टीम रैंकिंग में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 283 अंकों के साथ टॉप पर है। उप-विजेता इंग्लैंड 274 अंकों के साथ दूसरे, न्यूजीलैंड 273 अंकों के साथ तीसरे, वेस्टइंडीज 265 अंकों के साथ चौथे और भारतीय टीम 256 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। बल्लेबाजी में न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स, गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया की मेगन शूट और ऑलराउंडरों में वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर टॉप पर हैं।

बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर तीन स्थान के फायदे से तीसरे, जेमिमा रॉड्रिग्स नौ स्थान के फायदे से छठे, मिताली राज दो स्थान के नुकसान से नौवें और स्मृति मंधाना सात स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर हैं। टॉप 20 में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट रहीं ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली चार स्थान के फायदे से आठवें, पाकिस्तान की कप्तान जवेरिया खान सात स्थान के फायदे से 14वें और बिस्माह मरूफ एक स्थान के फायदे से 18वें एवं आयरलैंड की क्लेयर शिलिंगटन एक स्थान के फायदे से 19वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग के टॉप 20 में में भारत की पूनम यादव दूसरे और अनुजा पाटिल 6 स्थान के नुकसान से 20वें स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड की ले कैस्परक सात स्थान के फायदे से तीसरे, इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टन 12 स्थान के फायदे से चौथे, ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी चार स्थान के फायदे से पांचवें, इंग्लैंड की आन्या श्रबसोल 6 स्थान के फायदे से छठे, न्यूजीलैंड की एमेलिया केर 15 स्थान के फायदे से सातवें, ऑस्ट्रेलिया की डेलिसा किमिन्स 10 स्थान के फायदे से आठवें, दक्षिण अफ्रीका की शबनीम इस्माइल 11 स्थान और पाकिस्तान की नशरा संधू 25 स्थान के फायदे से दसवें, ऑस्ट्रेलिया की सोफी मोलिनेक्स 24 स्थान के फायदे से 12वें, बांग्लादेश की रूमाना अहमद सात स्थान के नुकसान से 13वें, बांग्लादेश की सलमा खातून दो स्थान के फायदे से और वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज़ 11 स्थान के नुकसान से 14वें, न्यूजीलैंड की ली तहुहु आठ स्थान के फायदे से 16वें, श्रीलंका की शशिकला सिरिवर्दने 6 स्थान के फायदे से 17वें, इंग्लैंड की डेनियल हेज़ेल 13 स्थान के नुकसान से 18वें और पाकिस्तान की अनम अमीन 15 स्थान के नुकसान से 19वें स्थान पर हैं।

ऑलराउंडरओं की रैंकिंग में वेस्टइंडीज की डियांड्रा डॉटिन दो स्थान के फायदे से दूसरे, हेली मैथ्यूज़ दो स्थान के नुकसान से चौथे और दक्षिण अफ्रीका की डेन वैन निकर्क एक स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर हैं। भारत से कोई भी खिलाड़ी टॉप 10 में नहीं है।

टॉप-10 महिला बल्लेबाज

1 सूज़ी बेट्स न्यूज़ीलैंड 694

2 स्टेफनी टेलर वेस्टइंडीज 656

3 हरमनप्रीत कौर भारत 632

4 मेग लैनिंग ऑस्ट्रेलिया 623

5 डियांड्रा डॉटिन वेस्टइंडीज 614

6 जेमिमा रॉड्रिग्स भारत 607

7 बेथ मूनी ऑस्ट्रेलिया 601

8 एलिसा हिली ऑस्ट्रेलिया 575

9 मिताली राज भारत 570

10 स्मृति मंधाना भारत 567

आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय टॉप-10 महिला गेंदबाज

1 मेगन शूट ऑस्ट्रेलिया 728

2 पूनम यादव भारत 662

3 ले कैस्परक न्यूज़ीलैंड 647

4 सोफी एक्लेसटन इंग्लैंड 643

5 एलिस पेरी ऑस्ट्रेलिया 641

6 आन्या श्रबसोल इंग्लैंड 638

7 एमेलिया केर न्यूज़ीलैंड 612

8 डेलिसा किमिन्स ऑस्ट्रेलिया 606

9 निदा डार पाकिस्तान 596

10 शबनीम इस्माइल दक्षिण अफ्रीका 587

आईसीसी रैंकिंग की सभी हालिया जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

Quick Links