डर्बी में खेले गए महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत ने गत विजेता ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत के द्वारा 42 ओवरों में बनाये गए 281/4 के जवाब में ऑस्ट्रेलिया 245 रन ही बना सकी और भारत ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। हरमनप्रीत कौर को 171 रनों की लाजवाब पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। भारत ने विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ तीसरी बार हराया। इससे पहले उन्होंने 2009 में ऑस्ट्रेलिया को दो बार हराया था। भारतीय टीम विश्व कप में सिर्फ दूसरी बार फाइनल में पहुंची हैं, इससे पहले 2005 में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें हराया था। अब रविवार को फाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा, जिसे टीम इस विश्व कप में पहले हरा चुकी है। भारत ने टॉस जीतकर हरमनप्रीत कौर के शानदार 171 रनों की बदौलत 42 ओवरों में 281/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। हरमनप्रीत के अलावा कप्तान मिताली राज ने 36 और दीप्ति शर्मा ने 25 रनों का योगदान दिया था। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजों के पास हरमनप्रीत का कोई जवाब नहीं था। लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और 21 रनों तक उनके तीन विकेट गिर चुके थे। जबरदस्त फॉर्म में चल रहीं ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग खाता खोले बिना ही आउट हो गईं और ये भारत के लिए बहुत बड़ी सफलता था। चौथे विकेट के लिए हालांकि एलिस पेरी (38) ने एलिस विलानी (58 गेंद 75 रन) के साथ 105 रन जोड़े, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की और इसके बाद एलेक्स ब्लैकवेल के अलावा ऑस्ट्रेलिया की कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाईं। ब्लैकवेल ने 56 गेंदों में 90रनों की धुआंधार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सकीं। 10वें विकेट के लिए उन्होंने क्रिस्टिन बीम्स (11) के साथ 76 रनों की बेहद तेज़ साझेदारी निभाई लेकिन लक्ष्य दूर रह गया। भारत की तरफ से झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे और दीप्ति शर्मा ने 2-2 और राजेश्वरी गायकवाड़ एवं पूनम यादव ने 1-1 विकेट लिया। स्कोरकार्ड: भारत: 281/4 (हरमनप्रीत कौर 171*, मिताली राज 36) ऑस्ट्रेलिया: 245 (एलेक्स ब्लैकवेल 90, एलिस विलानी 75)