भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफ़ायर के सुपर सिक्सेस के मैच में दक्षिण अफ्रीका को 49 रन से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 8 विकेट पर 205 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 46.4 ओवर में 156 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मुकाबले में 85 गेंदों में 10 चौको की मदद से 64 रन की पारी खेलने वाली भारतीय कप्तान मिताली राज को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। यह भी पढ़ें : महिला विश्व कप क्वालीफ़ायर: ज़िम्बाब्वे को हराकर अपने ग्रुप में टॉप पर रही भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका की कप्तान डेन वान निएकेर्क ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत की संभली हुई शुरुआत की, लेकिन स्कोर जैसे ही 26 रन पर पहुंचा तो ओपनर दीप्ति शर्मा (9) को खाका ने ली हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद एक और ओपनर मोना मेशराम (55) ने कप्तान मिताली राज (64) के साथ भारतीय पारी को बेहतर तरीके से आगे बढ़ाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की। मेशराम ने 85 गेंदों में 5 चौके और दो गगनभेदी छक्कों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली। उन्हें दक्षिण अफ्रीकी कप्तान निएकेर्क ने बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा। एक छोर पर टिकी मिताली ने शानदार पारी जारी रखी और अपने करियर का 43वां अर्धशतक जमा दिया। खाका ने मिताली को ली के हाथों कैच आउट कराया। यहां से भारत के नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे, लेकिन टीम 200 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही। महिला बीबीएल में चयनित होने वाली भारत की पहली खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर (7) हालांकि कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी और कैप की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गई। वेदा कृष्णामूर्ति (18), देविका वैद्य (19) और शिखा पांडे (21) ने उपयोगी पारियां खेलकर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मरिज़ाने कैप और अयाबोंगा खाका ने दो-दो विकेट लिए। शबनिम इस्माइल और निएकेर्क को एक-एक विकेट मिला। 206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद ख़राब रही। उसके 41 रन पर तीन शीर्ष विकेट गिर चुके थे। हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज तृषा चेट्टी (52) ने अर्धशतक जरुर जमाया, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से अच्छा साझेदार नहीं मिला। भारत की ओर से शिखा पांडे और एकता बिष्ट ने अफ्रीकी बल्लेबाजों की नाक में दम करके रखा। पांडे ने जहां चार वहीं बिष्ट ने तीन विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका के नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे और उसकी पूरी टीम 156 रन के कुल योग पर ऑलआउट हो गई। दिन में अन्य दो मैच और खेले गए जहां बांग्लादेश महिला टीम ने आयरलैंड को 65 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और उसकी पूरी टीम 144 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में बांग्लादेश ने 39.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। वहीं श्रीलंका महिला टीम ने एक मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 212 रन बनाए। श्रीलंका ने 14 गेंद शेष रहते 5 विकेट से मैच जीत लिया।