आईसीसी महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर में आज कुल दो मैच खेले गए। कार्यक्रम तीन मैचों का था लेकिन एक मैच कोरोना वायरस के कारण रद्द हो गया। ग्रुप बी में पाकिस्तान की महिला टीम ने जिम्बाब्वे की महिलाओं को 114 रनों से हराया। इसी ग्रुप में थाईलैंड की महिलाओं ने अमेरिकी महिलाओं को 9 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट की वजह से टूर्नामेंट के आगे के मैचों को अब रद्द कर दिया गया है।
हरारे में टूर्नामेंट के दसवें मैच में थाईलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका की महिलाएं टिक नहीं पाई। पूरी टीम 43वें ओवर तक महज 93 रन के स्कोर पर सिमट गई। लिजा रामजित ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। थाईलैंड के लिए बूचाथम ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट चटकाए। टिप्पोच ने भी 2 विकेट हासिल किये। जवाब में खेलते हुए थाईलैंड की टीम ने 17 ओवर में 1 विकेट पर 94 रन बनाकर मैच जीत लिया। नत्ताकन चान्तम ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। टिप्पोच ने नाबाद 29 रन बनाए।
हरारे में खेले गए 12वें मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ 6 विकेट पर 195 रन का स्कोर खड़ा किया। जावेरिया खान और आलिया रियाज ने 48-48 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए जिम्बाब्वे की टीम 27वें ओवर में 81 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गई। पाकिस्तान के लिए अनाम अमीन और सादिया इकबाल ने 3-3 विकेट चटकाए। फातिमा सना और कमैमा सोहैल ने 2-2 विकेट चटकाए।
श्रीलंका और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच भी मुकाबला खेला जाना था लेकिन श्रीलंकाई टीम के सपोर्ट स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मैच रद्द कर दिया गया। टूर्नामेंट भी अब रद्द कर दिया गया है। रैंकिंग के आधार पर बांग्लादेश, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को क्वालीफाई माना गया है।