नवंबर में वेस्टइंडीज में होने वाले महिला वर्ल्ड टी20 के लिए इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और आयरलैंड ने अपनी टीम घोषित कर दी है। इंग्लैंड ने हीदर नाइट की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया, जिसमें अनुभवी सारा टेलर मौजूद नहीं है और तीन नए खिलाड़ियों को जगह दी गई है। न्यूजीलैंड ने एमी सैटर्थवेट की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम में स्पिन गेंदबाजों को तरजीह दी है, वहीं आयरलैंड ने लौरा डेलानी की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की।
इंग्लैंड की टीम को दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश और मेजबान वेस्टइंडीज के साथ ग्रुप ए में रखा गया है, वहीं न्यूजीलैंड और आयरलैंड की टीम भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के साथ ग्रुप बी में मौजूद हैं।
इंग्लैंड का पहला मैच 10 नवंबर को श्रीलंका, दूसरा मैच 12 नवंबर को बांग्लादेश, तीसरा मैच 16 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और चौथा मैच 18 नवंबर को मेज़बान वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा। न्यूजीलैंड का पहला मैच 9 नवंबर को भारत, दूसरा मैच 13 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया, तीसरा मैच 15 नवंबर को पाकिस्तान और चौथा मैच 17 नवंबर को आयरलैंड के खिलाफ होगा। आयरलैंड की टीम पहला मैच 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया, दूसरा मैच 13 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ और तीसरा मैच 15 नवंबर को भारत के खिलाफ खेलेगी।
इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम:
हीदर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, कैथरीन ब्रंट, सोफिया डंकली, सोफी एक्लेस्टोन, नताशा फरांट, कर्स्टी गॉर्डन, जेनी गन, डेनियल हेज़ल,एमी जोन्स (विकेटकीपर), नताली शीवर, लिंसे स्मिथ, आन्या श्रबसोल, लॉरेन विनफील्ड एवं डेनियल वायट।
न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम:
एमी सैटर्थवेट (कप्तान), सूजी बेट्स, बर्नान्डाइन बेजुईडेनहूट, सोफी डिवाइन, केट इब्राहिम, मैडी ग्रीन, होली हडलस्टन, हेली जेनसन, ले कैस्परेक, एमेलिया केर, केटी मार्टिन, अन्ना पीटरसन, हैना रोव, ली तहुहु, जिस वॉटकिन।
आयरलैंड की 15 सदस्यीय टीम:
लौरा डेलानी (कप्तान), किम गार्थ, सेसेलिया जॉयस, इसोबेल जॉयस, शॉना कवानाघ, एमी केनेली, गैबी लेविस, लारा मारिट्ज, कियारा मेटकाल्फे, लूसी ओ'रेली, केलेस्टे राक, एमेर रिचर्डसन, क्लेयर शिलिंगटन, रेबेका स्टॉकेल एवं मैरी वॉल्डरन।