आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20: पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम घोषित

Enter caption

नवंबर में वेस्टइंडीज में होने वाले महिला वर्ल्ड टी20 के लिए पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों का भी ऐलान कर दिया गया। पाकिस्तान की टीम ने अपने कप्तान के नाम की घोषणा नहीं की है, वहीं श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू और बांग्लादेश की कप्तान सलमा खातून होंगी।

महिला वर्ल्ड टी20 में पाकिस्तान को ग्रुप बी में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और आयरलैंड के साथ रखा गया है, वहीं बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम ग्रुप ए में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और गत विजेता एवं मेजबान वेस्टइंडीज के साथ होंगी।

पाकिस्तान का पहला मैच 9 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया, दूसरा मैच 11 नवंबर को भारत, तीसरा मैच 13 नवंबर को आयरलैंड और चौथा मैच 15 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। श्रीलंका का पहला मैच 10 नवंबर को इंग्लैंड, दूसरा मैच 12 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका, तीसरा मैच 14 नवंबर को बांग्लादेश और चौथा मैच 16 नवंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा। बांग्लादेश की टीम 9 नवंबर को वेस्टइंडीज और 12 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। 14 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद 18 नवंबर को बांग्लादेश की टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।

पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम:

मुनीबा अली, सिदरा अमीन, अनम अमीन, ऐमन अनवर, डायना बेग, निदा दार, जवेरिया खान, नाहिदा खान, सना मीर, सिदरा नवाज़, नतालिया परवेज़, आलिया रियाज़, नशरा संधू, उमैमा सोहैल एवं आयेशा ज़फर।

श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम:

चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), कविशा दिल्हारी, अमा कंचना, इशानी कौशल्या, सुगंदिका कुमारी, दिलानी मनोदरा, यशोदा मेंडिस, हासिनि परेरा, उदेशिका प्रबोधनी, इनोशी प्रियदर्शनी, ओशादी रणसिंघे, नीलाक्षि डी सिल्वा, शशिकला सिरिवर्दने, रेबेका वैंडर्ट एवं श्रीपली वीराकोडी।

बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम:

सलमा खातून (कप्तान), रूमाना अहमद, शरमीन अख्तर, नाहिदा अख्तर, जहानारा आलम, पन्ना घोष, फरजाना हक़, संजीदा इस्लाम, फाहिमा खातून, खादिजा तूल कुबरा, लता मोंडल, ऋतू मोनी, आयेशा रहमान, निगार सुल्ताना एवं शमीमा सुल्ताना।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़