आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 क्वालीफ़ायर का पूरा कार्यक्रम घोषित

आईसीसी ने जुलाई में नीदरलैंड्स में होने वाले महिला वर्ल्ड टी20 क्वालीफ़ायर के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। आठ देशों के इस टूर्नामेंट का आयोजन 7 से 14 जुलाई तक किया जाएगा और फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमें नवम्बर में वेस्टइंडीज में होने वाले वर्ल्ड टी20 में हिस्सा लेंगी। वर्ल्ड टी20 में गत विजेता वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका के साथ विश्व कप क्वालीफ़ायर की टॉप दो टीमों को खेलने का मौका मिलेगा। वर्ल्ड टी20 का आयोजन 9 से 24 नवम्बर तक वेस्टइंडीज की तीन अलग-अलग जगहों पर होगा। आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 क्वालीफ़ायर में रैंकिंग में नौवें और दसवें स्थान पर मौजूद बांग्लादेश और आयरलैंड के अलावा थाईलैंड, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड, यूगांडा, यूएई औत्र मेजबान नीदरलैंड्स की टीमें हिस्सा लेंगी। आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में मेजबान नीदरलैंड्स के साथ बांग्लादेश, पापुआ न्यू गिनी और यूएई की टीमें हैं, वहीं ग्रुप बी में आयरलैंड, थाईलैंड, स्कॉटलैंड और यूगांडा को जगह दी गई है। ग्रुप स्टेज के मुकाबले 7,8 एवं 10 जुलाई को खेले जाएंगे। दोनों ग्रुप की टॉप दो-दो टीमें 12 जुलाई को सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगी और दोनों सेमीफाइनल की विजेता 14 जुलाई को होने वाले फाइनल में एक दूसरे का सामना करेंगी। इसके अलावा तीसरे, पांचवें और सातवें स्थान के लिए भी मुकाबले खेले जाएँगे। यह सभी मुकाबले उत्रेच और अम्सतलवीन में खेले जाएंगे । आईसीसी की हालिया घोषणा के अनुसार इस टूर्नामेंट के सभी मैचों को टी20 अंतरराष्ट्रीय का दर्ज़ा हासिल होगा। गौरतलब है कि आईसीसी ने सभी 104 सदस्य देशों को टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने का दर्ज़ा दे दिया है। आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 क्वालीफ़ायर का पूरा कार्यक्रम: ग्रुप ए: 7 जुलाई: नीदरलैंड्स vs यूएई, बांग्लादेश vs पापुआ न्यू गिनी 8 जुलाई: नीदरलैंड्स vs बांग्लादेश, यूएई vs पापुआ न्यू गिनी 10 जुलाई: नीदरलैंड्स vs पापुआ न्यू गिनी, बांग्लादेश vs यूएई ग्रुप बी: 7 जुलाई: आयरलैंड vs थाईलैंड, स्कॉटलैंड vs यूगांडा 8 जुलाई: आयरलैंड vs स्कॉटलैंड, थाईलैंड vs यूगांडा 10 जुलाई: आयरलैंड vs यूगांडा, थाईलैंड vs स्कॉटलैंड सेमीफाइनल: 12 जुलाई, प्ले-ऑफ सेमीफाइनल - 12 जुलाई तीसरे, पांचवें और सातवें स्थान के लिए मुकाबला - 14 जुलाई फाइनल: 14 जुलाई, उत्रेच