आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 की शुरुआत 9 नवंबर से होने वाली है और उससे पहले टीमों ने प्रैक्टिस के लिए कुछ वॉर्म-अप मुकाबले खेले। भारतीय टीम का सामना गत विजेता वेस्टइंडीज और इंग्लैंड से हुआ एवं दोनों ही मैच में भारतीय महिलाओं ने जीत हासिल की। 4 नवंबर को भारत ने वेस्टइंडीज़ को 5 विकेट से और 7 नवंबर को भारत ने इंग्लैंड को 11 रनों से हराया।
भारतीय टीम ने 4 नवंबर को कूलिज में वेस्टइंडीज को डकवर्थ-लुईस नियम की मदद से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान वेस्टइंडीज ने कप्तान हेली मैथ्यूज़ के 41 रनों की मदद से 115/8 का स्कोर बनाया और बारिश के कारण भारत को 12 ओवर में 75 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे भारतीय टीम ने 11.3 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में अरुंधति रेड्डी, राधा यादव और पूनम यादव ने दो-दो विकेट लिए।
7 नवंबर को भारत ने प्रॉविडेन्स, गयाना में इंग्लैंड को 11 रनों से हराया। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर (32 गेंद 62 रन) के धुआंधार पारी की बदौलत 144/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम डेनियल वायट के 54 रनों की बढ़ियापारी के बावजूद 133/8 का स्कोर ही बना सकी। भारत की तरफ से पूनम यादव ने तीन, दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने दो-दो और दयालन हेमलता ने एक विकेट लिया।
आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 की तैयारियों के लिए 3 से 7 नवंबर तक कुल मिलाकर 10 वॉर्म-अप मुकाबले खेले गए, जिसमें 3 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मुकाबला रद्द रहा। 3 नवंबर को कूलिज में पाकिस्तान (162/5) ने बड़ा उलटफेर करते हुए दक्षिण अफ्रीका (72/9) को 90 रनों से हराया।
4 नवंबर को प्रॉविडेन्स में बांग्लादेश (86/4) ने आयरलैंड (84/7) को 6 विकेट से और कूलिज में न्यूजीलैंड (99/4) ने श्रीलंका (98) को 6 विकेट से हराया।
6 नवंबर को प्रॉविडेन्स में ऑस्ट्रेलिया (130/4) ने दक्षिण अफ्रीका (79/9) को 51 रनों से और पाकिस्तान (106/7) ने बांग्लादेश (98/9) को आठ रनों से हराया।
7 नवंबर को प्रॉविडेन्स में वेस्टइंडीज (123/3) ने न्यूजीलैंड (122/9) को सात विकेट से और कूलिज में आयरलैंड (86/2) ने बड़ा उलटफेर करते हुए श्रीलंका (85) को आठ विकेट से बुरी तरह हराया।
9 नवंबर को छठे आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 के पहले दिन ग्रुप बी में भारत का सामना न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया का सामना पाकिस्तान और ग्रुप ए में मेजबान वेस्टइंडीज़ का सामना बांग्लादेश से होगा।