आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20: वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम घोषित 

Enter caption

नवंबर में वेस्टइंडीज में होने वाले महिला वर्ल्ड टी20 के लिए गत विजेता वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमों का ऐलान कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम की कप्तान मेग लैनिंग होंगी, वहीं दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय की कप्तानी डेन वैन निकर्क और वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी स्टेफनी टेलर के जिम्मे होगी।

महिला वर्ल्ड टी20 में ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप बी में भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और आयरलैंड के साथ रखा गया है, वहीं वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप ए में श्रीलंका, इंग्लैंड और बांग्लादेश के साथ जगह दी गई है।

ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच 9 नवंबर को पाकिस्तान, दूसरा मैच 11 नवंबर को आयरलैंड, तीसरा मैच 13 नवंबर को न्यूजीलैंड और चौथा मैच 17 नवंबर को भारत के खिलाफ होगा। वेस्टइंडीज का पहला मैच 9 नवंबर को बांग्लादेश, 14 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका, 16 नवंबर को श्रीलंका और 18 नवंबर को इंग्लैंड से होगा। दक्षिण अफ्रीका का पहला मैच 12 नवंबर को श्रीलंका से होगा। 14 नवंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के बाद दक्षिण अफ्रीका का सामना 16 नवंबर को इंग्लैंड और 18 नवंबर को बांग्लादेश से होगा।

वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम:

स्टेफनी टेलर (कप्तान), मेरिसा एगुइलेरा, शेमैन कैम्पबेल, शमिलिया कोनेल, ब्रिटनी कूपर, डियांड्रा डॉटिन, एफी फ्लेचर, शेनेटा ग्रीमंड, शिनेल हेनरी, काइसिया नाइट, हेली मैथ्यूज़,नताशा मैक्लीन, अनीसा मोहम्मद, चिडियन नेशन एवं शकीरा सेलमन।

ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम:

मेग लैनिंग (कप्तान), निकोल बोल्टन, निकोला कैरी, एश्ली गार्डनर, रचेल हेंस, एलिसा हीली, जिस जोनासन, डेलिसा किमिन्स, सोफी मोलिनेक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शूट, एलिस विलानी, टायला वलाइमिंक एवं जॉर्जिया वारेहम।

दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम:

डेन वैन निकर्क (कप्तान), तृषा चेट्टी, शबनिम इस्माइल, मरीज़ाने कैप, मसाबाटा क्लास, लिज़ेल ली, सून लूस, जिंटल माली, राइसिबे तोजाखे, मिगनन डू प्रीज़, रॉबिन सर्ल, टुमी सेखुखुने, सारा स्मिथ, क्लो ट्रायोन एवं लौरा वोल्वार्ड।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़