#1 5वें गेंदबाज का निर्धारण न होना
इस बात में कोई शक नहीं है कि वर्तमान में भारतीय टीम के पास सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं। इन गेंदबाजों की सूची में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार का नाम आता है। किंतु इनके अलावा भारत को अन्य दो स्पिनर गेंदबाजों की भी आवश्यकता होगी। जिसके बारे में अभी तक भारतीय चयनकर्ता टीम द्वारा सोच विचार नहीं किया गया। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दोनों ही काफी अच्छे गेंदबाज हैं किंतु यदि इन पांचों खिलाड़ियों को एक मैच के दौरान खिलाया गया तब भारत की बल्लेबाजी कुछ कमजोर हो सकती है।
भारत को पांचवें गेंदबाज के रूप में ऐसा कोई भी क्रिकेटर अभी तक नहीं मिला है जो अच्छी गेंदबाजी के साथ-साथ आवश्यकता पड़ने पर बल्लेबाजी भी कर सके। हार्दिक पांड्या, विजय शंकर और रविंद्र जडेजा तीनों ही इस हेतु चयनकर्ताओं की पहली नजर बन सकते हैं, किंतु यह तीनों ही बल्लेबाजी और गेंदबाजी में से किसी एक डिपार्टमेंट में अच्छे हैं।