वर्ल्ड कप 2019: 5 ऐसे खिलाड़ी जिनका ऑस्ट्रेलिया की टीम में चयन लगभग तय है

Enter caption

#4. उस्मान ख्वाजा:

Enter caption

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को विश्वकप में जगह मिलना लगभग तय है, क्योंकि उस्मान ख्वाजा ने इस साल भारत और पाकिस्तान के खिलाफ दोनों सीरीजों में शानदार प्रदर्शन किया है। जहां एक ओर इन्होंने भारत के खिलाफ अपने वनडे कैरियर का पहला शतक जड़ा, वहीं 5 मैचों की इस सीरीज में उन्होंने कुल 2 शतकों के साथ 76.8 की औसत से 383 रन भी बनाए। यह बड़ी ही गौर करने वाली बात ही कि उस्मान ख्वाजा ने इस सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली से भी अधिक रन बनाए। यह काफी चर्चा का विषय रहा।

इसके अलावा उस्मान ख्वाजा ने पाकिस्तान के खिलाफ भी 5 मैचों में 272 रन बनाए, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल था। वे अंतिम वनडे में मात्र 2 रन से शतक बनाने से चूक गए थे। उस्मान ख्वाजा को विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया की टीम की ओर से बैकप प्लेयर के रूप में रखा जा सकता है क्योंकि बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर विश्वकप टीम में अवश्य होंगे।

उस्मान ख्वाजा के लिए उपयुक्त यही होगा कि या तो डेविड वॉर्नर की जगह नीचे कर दी जाएगी या उस्मान ख्वाजा को नीचे खेलना पड़ेगा। अब ये सब निर्णय तो 'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया' को तय करना है कि वो उस्मान ख्वाजा का उपयोग किस प्रकार से करेगी।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़