#2. ग्लेन मैक्सवेल:
ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे बड़े आलराउंडरों में शुमार हैं। साल 2019 में उन्हें जब भी बल्लेबाजी का मौका मिला है, उनका बल्ला जमकर बोला है। ग्लेन मैक्सवेल ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका विश्वकप में खेलना एकदम तय है। हाल ही में भारत के खिलाफ उसी की सरजमीं पर 2 मैचों में उन्होंने 169 रन बनाए थे। साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में भी उन्होंने 3 अर्धशतक भी जड़ा था।
ग्लेन मैक्सवेल की तेज बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया को रन चेज करने में और लक्ष्य देने में बड़ी मदद करेगा। इसके साथ ही मैक्सवेल गेंदबाजी भी कर सकते हैं और मुश्किल स्थिति में अपने टीम के लिए विकेट भी ले सकते हैं।
Edited by निशांत द्रविड़