#2. अंबाती रायडू
अंबाती रायडू ने भारतीय टीम में लंबे समय से चली आ रही नंबर 4 के बल्लेबाज़ी स्लॉट पर किसी बेहतरीन बल्लेबाज़ की कमी को पूरा किया है। कम से कम आगामी विश्व कप तक वह नंबर 4 पर ही बल्लेबाज़ करेंगे। हालाँकि, रायडु ने 2013 में अपने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज़ किया था लेकिन उसके बाद वह ज़्यादातर टीम से बाहर ही रहे।
लेकिन पिछले साल उनकी किस्मत ने करवट ली और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार बल्लेबाज़ी कर उन्होंने अपनी टीम की ख़िताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह टूर्नामेंट में चेन्नई के अग्रणी रन स्कोरर थे। आईपीएल में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उन्हें दोबारा भारतीय टीम में शामिल होने का मौका मिला।
पिछले साल वह इंग्लैंड दौरे से पहले यो-यो टेस्ट में फेल हो गए थे, जिसकी वजह से वह टीम में अपनी जगह नहीं बना सके थे। रायडू फिलहाल 33 वर्ष के हैं, अगर वह खुद को फिट रख पाते हैं और यो-यो टेस्ट भी पास करते हैं तो निसंदेह वह भारत की विश्व कप टीम का हिस्सा होंगे। लेकिन उनके फिटनेस स्तर को देखकर यह कहना उचित होगा कि रायुडू के लिए यह उनके करियर का आख़िरी विश्व कप साबित हो सकता है।