#1. एमएस धोनी
एमएस धोनी भारतीय टीम के महानतम कप्तानों में से एक रहे हैं। भारत को पहली बार टेस्ट में नंबर 1 बनाने का श्रेय भी उन्हीं को जाता है।
पिछले कुछ सालों से उनकी बल्लेबाज़ी क्षमता पर सवाल उठते रहे हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में सम्पन्न हुई एकदिवसीय श्रृंखला में उन्होंने 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का पुरस्कार जीतकर अपने आलोचकों का मुँह बंद करा दिया है। इस श्रृंखला में धोनी ने तीन अर्धशतक सहित सबसे ज़्यादा रन बनाकर यह दिखाया कि उनमें अभी भी काफी क्रिकेट बची है। विकेट के पीछे भी उनका प्रदर्शन लाजबाव था।
धोनी इस समय 37 साल के हैं और वर्तमान टीम में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं और निश्चित रूप से इंग्लैंड में होने वाला विश्व कप उनके करियर का आखिरी विश्व कप होगा। विराट ने उनकी कप्तानी में खेलना शुरू किया था और इसलिए पूरी टीम धोनी को विश्व कप 2019 जीतकर शानदार विदाई देना चाहेगी।
Get Cricket News In Hindi Here