#2 भारत
भारतीय क्रिकेट के पास किसी भी विपक्षी को हराने की क़ाबिलियत है। इस टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में गिने जाते हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा की जितनी तारीफ़ की जाए वो कम है। रोहित ने वनडे क्रिकेट में 3 बार दोहरा शतक लगाया है। इस टीम को बल्लेबाज़ी का पावर हाउस कहा जाता है।
भारत ने 2 बार वर्ल्ड कप जीता है, इस बार वो तीसरी बार चैंपियन बनना चाहेगी। इस टीम के पास कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल जैसे बेहतरीन गेंदबाज़ हैं। इसके अलावा हार्दिक पांड्या जैसे ऑलराउंडर से भी काफ़ी उम्मीदें हैं। बीसीसीआई की कोशिश है कि एक मज़बूत टीम को अगले साल इंग्लैंड भेजा जाए।
#1 इंग्लैंड
आईसीसी वनडे रैंकिंग में इस वक़्त इंग्लैंड नंबर वन टीम है। चूंकि साल 2019 का वर्ल्ड कप उन्हीं के देश में आयोजित हो रहा है, ऐसे में होम ग्राउंड का फ़ायदा इंग्लिश टीम को मिल सकता है। पिछले वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का प्रदर्शन काफ़ी बुरा रहा था, वो ग्रुप स्टेज से आगे नहीं जा पाई थी।
इस बुरे खेल के बाद इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने टीम में ज़रूरी बदलाव किए थे। इसका नतीजा ये हुआ कि इंग्लैंड आज दुनिया की टॉप वनडे टीम बन चुकी है। कप्तान इयॉन मॉर्गन और विकेटकीपर जोस बटलर टीम की किस्मत बदल सकते हैं। इसके अलावा जेसन रॉय इंग्लैंड के लिए रन मशीन का काम कर सकते हैं।