6. मोहम्मद शमी
पाकिस्तान के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के भारतीय टीम में शामिल होने बाद भारत का गेंदबाजी आक्रमण पहले से काफी मजबूत हो गया है। मोहम्मद शमी के गेंद फेंकने का एक्शन काफी साधारण दिखता है, लेकिन उनकी गेंद डालने की स्पीड काफी अधिक है। जो अपने आप में एक कला है।
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में जन्मे इस गेंदबाज ने भारत की ओर से खेले गए 60 वनडे मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5.46 की इकॉनमी से 110 विकेट झटके हैं। वहीं मोहम्मद शमी एक वनडे मैच में 4 विकेट लेने का कारनामा 6 बार कर चुके हैं।
5. अंबाती रायडू
हैदराबाद के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अंबाती रायडू आगामी विश्व कप के दौरान भारतीय टीम में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को भारत की ओर से 53 वनडे मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 48 पारियों में तीन शतक और दस अर्धशतक सहित 1674 रन बनाए हैं। इस दौरान अंबाती रायडू का स्ट्राइक रेट और औसत क्रमशः 79.60 और 49.23 रहा है।