भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट ने 2019 विश्व कप के लिए अपनी कुछ अनोखी मांग पेश की है। टीम मैनेजमेंट ने यह मांग किया है कि विश्व कप के दौरान खिलाड़ियों की पत्नियां उनके साथ रहें। साथ ही दौरे पर एक अलग ट्रेन कोच और खिलाड़ियों के खाने के लिए केलों की मांग की गई है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट से पहले प्रशासक समिति के साथ हुई बैठक में टीम मैनेजमेंट ने मांगें रखी। इस मीटिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, कोच रवि शास्त्री और मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद भी मौजूद थे।
सूत्रों के मुताबिक भारतीय टीम के हालिया इंग्लैंड दौरे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों का पसंदीदा फल उपलब्ध नहीं करवा पाई थी। हालाँकि प्रशासक समिति यह जानकर काफी हैरान हुई और उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को मैनेजर से यह बात बतानी चाहिए थी और वह बीसीसीआई के खर्चे पर केले खरीद सकते थे।
इसके अलावा खिलाड़ियों ने ऐसे होटल बुक करने की मांग भी की है, जहाँ जिम काफी सही हो। साथ ही खिलाड़ियों की पत्नियां उनके साथ कितने समय तक रुक सकती है और उसका प्रोटोकॉल क्या होगा, इन बातों पर भी चर्चा हुई। वैसे दौरे के दौरान ट्रेन से सफर करने की मांग करने को लेकर प्रशासक समिति सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए इसे मानना नहीं चाह रही थी, लेकिन कोहली ने बताया कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम भी ट्रेन से ही सफर करती है और इसी वजह से ट्रेन के एक कोच को बुक करने की मांग की गई है।
विश्व कप 2019 की शुरुआत 30 मई से होगी और भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा। गौरतलब है कि अगले साल का विश्व कप राउंड रॉबिन के आधार पर खेला जाएगा और सभी 10 टीमें एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी। राउंड रॉबिन के बाद टॉप चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। विश्व कप का फाइनल 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज और ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें