#2. जडेजा की शानदार फील्डिंग:
विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी सहित क्रिकेट जगत के कई दिग्गज रविंद्र जडेजा की फील्डिंग और डाइरेक्ट हिट की हमेशा तारीफ करते हैं। अगर रविंद्र जडेजा को टीम में मौका मिलता है तो फील्डिंग पक्ष भी मजबूत होगा। रविंद्र जडेजा अच्छे ऑलराउंडर में साथ-साथ एक शानदार फील्डर भी हैं। वे अपनी फील्डिंग की बदौलत टीम के लिए 20-25 रन तो बचा ही लेते हैं। वनडे मैचों में 20-25 रन से हार-जीत तय होता है। इस समय भारतीय टीम में जडेजा से बेहतर फील्डर कोई नहीं है क्योंकि वे अक्सर डाइरेक्ट हिट भी मारते हैं, जिससे बल्लेबाजों को भी खतरा रहता है। जडेजा के डाइरेक्ट हिट से कई बार बल्लेबाजों को पवेलियन लौटना पड़ जाता है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने एक डाइरेक्ट हिट किया था, जिसमें उस्मान ख्वाजा को पवेलियन वापस लौटना पड़ा था।