#3. इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन:
रविंद्र जडेजा का इंग्लैंड में प्रदर्शन शानदार रहा है। वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2013 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जिसमें भारत विजयी हुआ था। जडेजा ने उस टूर्नामेंट में 12.83 की औसत के साथ 12 विकेट लिए थे और उनकी इकॉनमी सिर्फ 3.75 की थी। साथ ही साथ उन्होंने बल्ले से भी उपयोगी योगदान दिया था।
पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के 5वें मैच में जब वापसी की तो उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट लिए थे और 86 रन भी बनाए थे जबकि दूसरी पारी में 3 विकेट लिए थे और 13 रन बनाए थे। इनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय चयन समिति उन्हें टीम में मौका दे सकती है। इंग्लैंड में विश्व कप के दौरान गर्मी का मौसम होगा। ऐसे में वहां स्पिनर्स बड़ी भूमिका निभाएंगे जिसके लिए रविंद्र जडेजा सबसे उपयोगी साबित हो सकते हैं।