भारत में इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और पिछली बार की फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में पहला मुकाबला खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल मैच मुंबई, दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के मुकाबलों की अगर बात करें तो टीम इंडिया सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से अपने अभियान का आगाज करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा। इसके बाद 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में टीम इंडिया अपना दूसरा मैच खेलेगी।
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला जिसका इंतजार फैंस को बेसब्री से है, ये मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इससे पहले ये भी खबरें आई थीं कि पाकिस्तान शायद अहमदाबाद में नहीं खेलना चाहती है। वहीं पाकिस्तान ने अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचों के लोकेशन को स्वैप करने की मांग की थी लेकिन इसे ठुकरा दिया गया है। पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई में और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में खेलना होगा। भारतीय टीम अपना चौथा मैच 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। आप पूरा शेड्यूल यहां देख सकते हैं।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है
मैचों का आयोजन अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, चेन्नई, कोलकाता, पुणे, बेंगलुरू और हैदराबाद में किया जाएगा। इस शेड्यूल की सबसे खास बात ये है कि हर शनिवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। इसका मतलब ये हुआ कि एक मैच सुबह और एक मुकाबला डे-नाईट होगा। इस बार वर्ल्ड कप के लिए कई सारी टीमें प्रबल दावेदार हैं। भारतीय टीम चाहेगी कि अपने घर में टाइटल अपने नाम किया जाए। टीम इंडिया ने 2011 में अपने घर में ही वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।