एकदिवसीय वर्ल्ड कप, क्रिकेट के इतिहास का सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट रहा है। 1975 से 2015 तक, हमने कुल ग्यारह विश्व कप देखे हैं। 44 वर्षों के इस लंबे इतिहास में, हमने कई महान खिलाड़ियों को देखा है जिन्होंने विश्व कप में अपनी एक अनूठी छाप छोड़ी है।
यहाँ हम विश्व कप XI का मंथन करने के लिए खिलाड़ियों के सर्वश्रेष्ठ संयोजन को देखेंगे जो कि अजेय साबित हो सकते हैं।
सलामी बल्लेबाज
#1. सचिन तेंदुलकर (भारत)
इस परिकल्पित टीम में पारी की शुरूआत करेंगे 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर। सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 वर्ष से भी लंबे करियर में एक अलग ही मुकाम हासिल किया है।
वनडे क्रिकेट तथा टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के साथ-साथ सचिन विश्व कप टूर्नामेंट में भी सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
विश्व कप की 44 परियों में 56.95 की उम्दा औसत के साथ सचिन ने 2278 रन बनाये हैं जिसमें 6 शतक और 15 अर्धशतक मौजूद हैं। विश्व कप में इनका सर्वोच्च स्कोर 152 हैं। 6 शतकों के साथ सचिन विश्व कप में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी हैं।
#2. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)
पारी का आगाज़ करने के लिए सचिन का साथ देंगे उनके एशियाई प्रतिस्थानी सनथ जयसूर्या। सनथ ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुवात एक धीमी गति के दाएं हाथ के गेंदबाज के रूप में की थी जो थोड़ी बहुत बल्लेबाजी कर सकते थे। 1996 विश्व कप के दौरान श्रीलंकाई कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने उन्हें शुरूआती ओवरों का फायदा उठाने हेतु सलामी बल्लेबाज के रूप में भेजा। यह निर्णय बिल्कुल सही साबित हुआ और जयसूर्या ने श्रीलंका को 1996 विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई।
जयसूर्या ने विश्व कप की 37 परियों में 34.26 की औसत से 1165 रन बनाए हैं जिसमे 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। विश्व कप में उनका सर्वोच्च स्कोर 120 हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाईलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
मध्य क्रम
#3. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)
पूर्व दिग्गज वेस्टइंडीज क्रिकेटर ब्रायन लारा का नाम क्रिकेट के महान बल्लेबाजों की सूची में शुमार हैं। लारा ने 34 विश्व कप मैचों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया और 42.24 की बढ़िया औसत और 86.26 की स्ट्राइक रेट से 1225 रन बनाए जिसमें 2 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। विश्व कप मैचों में उनका सर्वाधिक स्कोर 116 का है।
#4. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) (कप्तान)
एक आक्रामक मध्यक्रम के बल्लेबाज होने के अलावा, रिकी पोंटिंग ने क्रिकेट के सबसे महान कप्तानों में से एक के रूप में अपना नाम बनाया। एक कप्तान के रूप में दो विश्व कप खिताबों के साथ, पोंटिंग इस विश्व कप टीम के भी कप्तान होंगे।
पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 46 विश्व कप मैचों में भाग लिया और लगभग 79.55 की स्ट्राइक रेट और 45.56 की औसत से 1743 रन बनाए। उनके विश्व कप के कारनामों में छह अर्द्धशतक और पांच शतक भी शामिल हैं, जिसमें सर्वाधिक स्कोर 140* है।
#5. एबी डीविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के लिए 23 विश्व कप मैचों में खेलते हुए डिविलियर्स ने 63.52 की शानदार औसत और 117.29 की स्ट्राइक रेट से 1207 रन बनाए। इनमें 6 अर्धशतक और 4 शतक शामिल है, जिसमे इनका सर्वाधिक स्कोर 162* है जो इन्होंने 2015 विश्व कप में वेस्टइंडीज के विरुद्ध केवल 66 गेंदों में बनाया था।
#6. कुमार संगकारा (श्रीलंका) (विकेटकीपर)
एकदिवसीय क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन बनाने और एक विकेट कीपर के रूप में 404 कैच लेने वाले संगकारा ने खुद को एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे सफल विकेट कीपर के रूप में प्रतिष्ठित किया है।
विश्व कप में श्रीलंका के लिए 37 एकदिवसीय मैचों में प्रतिनिधित्व करने वाले संगकारा ने 56.74 के औसत और 86.55 के स्ट्राइक-रेट से 1532 रन बनाए हैं। उनके आंकड़ो में सात अर्द्धशतक और पांच शतक भी शामिल हैं, जिसमें उच्चतम स्कोर 124 का है।
ऑलराउंडर
#7. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के लिए 36 विश्व कप मैच खेलने वाले कैलिस ने 45.92 की बेहतरीन औसत एवं 74.90 की स्ट्राइक रेट से 1148 रन बनाए हैं। इन्होंने विश्व कप में 9 अर्धशतक और 1 शतक लगाए हैं जिसमे इनका सर्वोच्च स्कोर 128* का है जो इन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ 2007 विश्व कप के दौरान बनाया था।
विश्व कप में इनकी गेंदबाजी के आंकड़े भी काफी लाजवाब हैं। विश्व कप में इन्होंने 43.05 की औसत तथा 4.28 की इकॉनमी से 21 विकेट चटकाए हैं। 3/26 इनका विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन हैं।
स्पिनर
#8. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)
अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मुकाबलों में सर्वाधिक 534 विकेट चटकाने वाले मुरलीधरन बेशक इस एकादश का हिस्सा रहेंगे।
आंकड़ो पर नजर डाले तो इस दायें हाथ के स्पिनर ने विश्व कप में श्रीलंका के लिए बेजोड़ गेंदबाजी की हैं। उन्होंने श्रीलंका की तरफ से विश्व कप में 40 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिसमे 19.63 की लाजवाब औसत और 3.88 की शानदार इकॉनमी से 68 विकेट अपने नाम किए। इस प्रकार वह विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/19 का हैं।
तेज गेंदबाज
#9. वसीम अकरम (पाकिस्तान)
स्विंग के सुल्तान, वसीम अकरम, क्रिकेट के इतिहास के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। विश्व कप में पाकिस्तान के लिए 38 मैचों में खेलते हुए अकरम ने 23.83 की औसत और 4.04 की इकॉनमी से 55 विकेट लिए। विश्व कप में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 5/28 का है।
#10. जहीर खान (भारत)
भारत, श्रीलंका तथा बांग्लादेश मे आयोजित 2011 विश्व कप में जहीर ने संयुक्त सर्वाधिक 21 विकेट लेकर भारत के विजयी अभियान में मुख्य भूमिका निभाई थी।
जहीर के विश्व कप आंकड़ो पर नजर डालें तो उन्होंने 23 विश्व कप मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 20.2 की औसत और 4.77 की इकॉनमी के साथ 44 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/42 हैं।
#11. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)
मैक्ग्रा ने 39 विश्व कप मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से खेलते हुए 18.19 की औसत एवं 3.96 की इकॉनमी से 71 विकेट झटके। मैक्ग्रा विश्व कप के सबसे सफल गेंदबाज हैं।
Get Cricket News In Hindi Here.