मध्य क्रम
#3. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)
पूर्व दिग्गज वेस्टइंडीज क्रिकेटर ब्रायन लारा का नाम क्रिकेट के महान बल्लेबाजों की सूची में शुमार हैं। लारा ने 34 विश्व कप मैचों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया और 42.24 की बढ़िया औसत और 86.26 की स्ट्राइक रेट से 1225 रन बनाए जिसमें 2 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। विश्व कप मैचों में उनका सर्वाधिक स्कोर 116 का है।
#4. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) (कप्तान)
एक आक्रामक मध्यक्रम के बल्लेबाज होने के अलावा, रिकी पोंटिंग ने क्रिकेट के सबसे महान कप्तानों में से एक के रूप में अपना नाम बनाया। एक कप्तान के रूप में दो विश्व कप खिताबों के साथ, पोंटिंग इस विश्व कप टीम के भी कप्तान होंगे।
पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 46 विश्व कप मैचों में भाग लिया और लगभग 79.55 की स्ट्राइक रेट और 45.56 की औसत से 1743 रन बनाए। उनके विश्व कप के कारनामों में छह अर्द्धशतक और पांच शतक भी शामिल हैं, जिसमें सर्वाधिक स्कोर 140* है।