#5. एबी डीविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के लिए 23 विश्व कप मैचों में खेलते हुए डिविलियर्स ने 63.52 की शानदार औसत और 117.29 की स्ट्राइक रेट से 1207 रन बनाए। इनमें 6 अर्धशतक और 4 शतक शामिल है, जिसमे इनका सर्वाधिक स्कोर 162* है जो इन्होंने 2015 विश्व कप में वेस्टइंडीज के विरुद्ध केवल 66 गेंदों में बनाया था।
#6. कुमार संगकारा (श्रीलंका) (विकेटकीपर)
एकदिवसीय क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन बनाने और एक विकेट कीपर के रूप में 404 कैच लेने वाले संगकारा ने खुद को एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे सफल विकेट कीपर के रूप में प्रतिष्ठित किया है।
विश्व कप में श्रीलंका के लिए 37 एकदिवसीय मैचों में प्रतिनिधित्व करने वाले संगकारा ने 56.74 के औसत और 86.55 के स्ट्राइक-रेट से 1532 रन बनाए हैं। उनके आंकड़ो में सात अर्द्धशतक और पांच शतक भी शामिल हैं, जिसमें उच्चतम स्कोर 124 का है।