ऑलराउंडर
#7. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के लिए 36 विश्व कप मैच खेलने वाले कैलिस ने 45.92 की बेहतरीन औसत एवं 74.90 की स्ट्राइक रेट से 1148 रन बनाए हैं। इन्होंने विश्व कप में 9 अर्धशतक और 1 शतक लगाए हैं जिसमे इनका सर्वोच्च स्कोर 128* का है जो इन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ 2007 विश्व कप के दौरान बनाया था।
विश्व कप में इनकी गेंदबाजी के आंकड़े भी काफी लाजवाब हैं। विश्व कप में इन्होंने 43.05 की औसत तथा 4.28 की इकॉनमी से 21 विकेट चटकाए हैं। 3/26 इनका विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन हैं।
स्पिनर
#8. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)
अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मुकाबलों में सर्वाधिक 534 विकेट चटकाने वाले मुरलीधरन बेशक इस एकादश का हिस्सा रहेंगे।
आंकड़ो पर नजर डाले तो इस दायें हाथ के स्पिनर ने विश्व कप में श्रीलंका के लिए बेजोड़ गेंदबाजी की हैं। उन्होंने श्रीलंका की तरफ से विश्व कप में 40 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिसमे 19.63 की लाजवाब औसत और 3.88 की शानदार इकॉनमी से 68 विकेट अपने नाम किए। इस प्रकार वह विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/19 का हैं।