तेज गेंदबाज
#9. वसीम अकरम (पाकिस्तान)
स्विंग के सुल्तान, वसीम अकरम, क्रिकेट के इतिहास के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। विश्व कप में पाकिस्तान के लिए 38 मैचों में खेलते हुए अकरम ने 23.83 की औसत और 4.04 की इकॉनमी से 55 विकेट लिए। विश्व कप में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 5/28 का है।
#10. जहीर खान (भारत)
भारत, श्रीलंका तथा बांग्लादेश मे आयोजित 2011 विश्व कप में जहीर ने संयुक्त सर्वाधिक 21 विकेट लेकर भारत के विजयी अभियान में मुख्य भूमिका निभाई थी।
जहीर के विश्व कप आंकड़ो पर नजर डालें तो उन्होंने 23 विश्व कप मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 20.2 की औसत और 4.77 की इकॉनमी के साथ 44 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/42 हैं।
#11. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)
मैक्ग्रा ने 39 विश्व कप मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से खेलते हुए 18.19 की औसत एवं 3.96 की इकॉनमी से 71 विकेट झटके। मैक्ग्रा विश्व कप के सबसे सफल गेंदबाज हैं।
Get Cricket News In Hindi Here.