ICC Men's Cricket World Cup League 2 के 20वें राउंड के पहले मैच में नेपाल ने पापुआ न्यू गिनी को 4 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए पापुआ न्यू गिनी ने 50 ओवर में 203/9 का स्कोर बनाया, जवाब में नेपाल ने 45.2 ओवर में 207/6 का स्कोर बनाते हुए जीत दर्ज की। नेपाल के ओपनर कुशल भुरतेल (44 गेंद 56) को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
नेपाल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी और पापुआ न्यू गिनी को पांचवें ही ओवर में पहला झटका लग गया। टोनी उरा को सोमपाल कामी ने 2 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। कीप्लीन डोरीगा और सेसे बाउ ने दूसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े और स्कोर को 61 तक ले गए। डोरीगा ने 29 रनों की पारी खेली। कुछ देर बाद बाउ भी चलते बने। वह 31 रन बनाकर 84 के स्कोर पर आउट हुए। कुछ विकेट और गिरे, यहाँ से स्कोर 118/5 हो गया। निचले क्रम से कुछ उपयोगी योगदान देखने को मिला। चैड सोपर ने सबसे ज्यादा 36 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं नॉर्मन वनुआ ने भी 25 रन बनाये। इस तरह टीम ने 200 से अधिक का स्कोर बनाया। नेपाल की तरफ से गुलशन झा ने सबसे ज्यादा तीन और कुशल मल्ला ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करे हुए नेपाल की शुरुआत शानदार रही। कुशल भुरतेल ने आसिफ शेख के साथ मिलकर 76 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। आसिफ ने 39 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली। ज्ञानेंद्र मल्ला 4 रन ही बना पाए। भुरतेल अर्धशतक बनाने में सफल रहे और 69 गेंदों में 56 रनों की शानदार पारी खेली। यहाँ से मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी पारियां खेली और टीम को लक्ष्य तक पहुँच दिया। मध्यक्रम में आरिफ शेख ने 33 रन बनाये। पापुआ न्यू गिनी के कप्तान असद वाला ने तीन विकेट चटकाए।
वर्ल्ड कप लीग 2 के 20वें राउंड के दूसरे मैच में यूएई का सामना पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 15 फरवरी को होगा। यूएई चौथे और पापुआ न्यू गिनी सातवें स्थान पर है।