नेपाल में खेले गए ICC Men's Cricket World Cup League 2 के 19वें राउंड के छठे और आखिरी मैच में मेजबान नेपाल ने स्कॉटलैंड को जबरदस्त वापसी करते हुए दो विकेट से हराया। स्कॉटलैंड ने पहले खेलते हुए 46.1 ओवर में 212 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में नेपाल ने 8 विकेट खोकर 44.1 ओवर में जीत हासिल कर ली। नेपाल के कप्तान रोहित पॉडेल को 95 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए स्कॉटलैंड की शुरुआत अच्छी हुई और जॉर्ज मुन्से के 60 रनों की बदौलत एक समय स्कोर 89/1 था, लेकिन संदीप लामिचाने के लगातार दो गेंदों पर मुन्से और कप्तान रिची बेरिंग्टन के आउट होने से नेपाल ने वापसी की। मैथ्यू क्रॉस ने 42 और ब्रैंडन मैकमुलेन ने 31 रनों की पारी खेलकर टीम को 200 के पार पहुंचने में मदद की। नेपाल की तरफ से संदीप लामिचाने ने चार और करन केसी ने तीन विकेट लिए।
लक्ष्य के नेपाल की शुरुआत बेहद खराब रही और 19वें ओवर में 101 के स्कोर तक उनके 5 विकेट गिर चुके थे। रोहित पॉडेल ने दीपेंद्र सिंह ऐरी के साथ टीम को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन स्कॉटलैंड ने फिर से वापसी करते हुए 32वें ओवर में नेपाल का स्कोर 138/8 हो गया। यहाँ से रोहित पॉडेल ने करन केसी के साथ नौवें विकेट के लिए 75 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और टीम को 35 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। स्कॉटलैंड की तरफ से मार्क वॉट ने सिर्फ 29 रन देकर 3 विकेट लिए।
वर्ल्ड कप लीग 2 के 19वें राउंड के बाद अंक तालिका में स्कॉटलैंड की टीम 36 मैचों में 50 अंक के साथ टॉप पर है और वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। नेपाल की टीम 28 मैचों में 26 अंक के साथ छठे स्थान पर है और बचे हुए 8 मैचों में उनके पास टॉप 3 में पहुंचने का मौका रहेगा। नामीबिया की टीम 34 मैचों में 37 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है और लीग के अपने बचे हुए दो मैचों में उनका सामना 23 और 25 फरवरी को यूएई के खिलाफ होगा।