नेपाल की पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ रोमांचक जीत, प्रमुख बल्लेबाज की जबरदस्त पारी 

नेपाल ने एक रोमांचक जीत  dar की।
नेपाल ने एक रोमांचक जीत dar की।

ICC Men's Cricket World Cup League 2 के 20वें राउंड के चौथे मैच में नेपाल ने पापुआ न्यू गिनी को 3 विकेट से रोमांचक मैच में मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी ने अपने सभी विकेट खोकर 49.2 ओवर में 179 रन बनाये, जवाब में नेपाल ने 48 ओवर में 182/7 का स्कोर बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया। आसिफ शेख को नाबाद अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी ने 42 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया। ओपनर कीप्लीन डोरीगा 26 रन बनाकर संदीप लामिचाने का शिकार बने। सेसे बाउ 11 रन बनाकर आउट हुए। टोनी उरा ने 39 रनों की पारी खेली और 87 के स्कोर पर अपना विकेट गंवाया। कप्तान असद वाला और गौडी टोका बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और दोनों बल्लेबाज क्रमशः 11 और 15 रन बनाकर चलते बने। चैड सोपर ने 9 और हिरी हिरी ने 31 रनों की पारी खेली। निचले क्रम से नॉर्मन वनुआ ने 14 रन बनाये और उनके अलावा पूरी टीम कुछ खास नहीं कर पाई। इस तरह से पापुआ न्यू गिनी टीम पूरे ओवर खेले बिना ही आउट हो गई। नेपाल की तरफ से सोमपाल कामी और दीपेंद्र सिंह ऐरी ने दो-दो विकट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल टीम ने सिर्फ 46 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। कप्तान रोहित पॉडेल भी 1 रन बनाकर चलते बने। उनके बाद भीम शर्की 8 रन बनाकर आउट हुए। कुछ और विकेट गिरे, इस तरह स्कोर 105 रन पर सात विकेट हो गया। यहाँ से आसिफ शेख और संदीप लामिचाने ने एक बेहतरीन साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। आसिफ 86 और संदीप 35 रन बनाकर नाबाद रहे। पापुआ न्यू गिनी के असद वाला ने शानदार गेंदबाजी की और तीन बल्लेबाज़ों को पवेलियन लौटाया।

Quick Links