स्कॉटलैंड ने अंतिम ओवर में रोमांचक तरीके से ओमान को हराया

स्कॉटलैंड ने अंतिम ओवर में यह रोमांचक मैच जीता
स्कॉटलैंड ने अंतिम ओवर में यह रोमांचक मैच जीता

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के दूसरे मुकाबले में स्कॉटलैंड (Scotland) ने ओमान (Oman) की टीम को 4 रनों के अंतर से हरा दिया। इस रोमांचक मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की टीम 215 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए ओमान की टीम 211 रनों के कुल स्कोर पर सिमट गई।

स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन ओपनर बल्लेबाज कोएट्जर 23 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उनके बाद मैकलियोड 19 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। मैथ्यू क्रॉस अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। वह 33 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। कुछ विकेट गिरने के बाद स्कॉटलैंड की स्थिति को मुनसे ने संभाला। एक तरफ विकेट गिरे लेकिन वह 62 रन बनाने में सफल रहे और टीम 49.4 ओवर में 215 रन बनाकर आउट हुई। फय्याज बट ने ओमान के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। अयान खान, बिलाल खान और कलीमुल्लाह ने 2-2 विकेट हासिल किये।

जवाब में खेलते हुए ओमान ने सबसे पहले ओपनर कश्यप प्रजापति का विकेट गंवा दिया। वह 13 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद शोएब खान 2 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। जतिंदर सिंह ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 53 रन बनाए। जीशान मकसूद और अयान खान ने ओमान की जीत की उम्मीदों को जिन्दा रखा। दोनों के क्रीज पर रहते टीम की जीत लग रही थी लेकिन बाद में गेम बदल गया। जीशान ने 46 और अयान खान ने 68 रन बनाए। अंतिम ओवर में स्कॉटलैंड का एक विकेट बचा था और 6 रन जीत के लिए चाहिए थे लेकिन स्कॉटलैंड ने विकेट लेते हुए 4 रन से मैच अपने नाम कर लिया। इस तरह ओमान की टीम जीत के इतना करीब जाकर पराजित हो गई।

Quick Links