ICC Men's Cricket World Cup League 2 के 20वें राउंड के तीसरे मैच में यूएई ने नेपाल को 68 रनों के अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम ने 50 ओवर में 207/8 का स्कोर बनाया, जवाब में नेपाल की टीम 31.5 ओवर में अपनी सभी विकेट खोकर 139 रन ही बना पाए। यूएई के रोहन मुस्तफा (52 रन, 3 विकेट और दो कैच) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
नेपाल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और पहले ही ओवर में यूएई को झटका दिया। ओपनर मुहम्मद वसीम को केसी करन ने खाता भी नहीं खोलने दिया। यहाँ से आसिफ खान और वृत्य अरविन्द ने स्कोर को 46 तक पहुँचाया। अरविन्द 18 रन बनाकर संदीप लामिचाने का शिकार बने। सी रिज़वान भी बड़ी पारी खेलने से चूक गए और 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आसिफ और रोहन मुस्तफा ने 29वें ओवर में स्कोर को सौ के पार पहुँचाया। इस बीच आसिफ अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे। उन्होंने 72 रनों की पारी खेली। मुस्तफा ने भी नाबाद 52 रन बनाये। निचले क्रम से आर्यन लाकड़ा ने भी 28 रनों का योगदान दिया और टीम के स्कोर को 200 के पार जाने में अहम भूमिका अदा की। नेपाल के लिए संदीप लामिचाने ने तीन विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की शुरुआत बेहद ख़राब रही और टीम ने 17 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए। ओपनर कुशल भुरतेल ने 5 रन बनाये। ज्ञानेंद्र मल्ला और कप्तान रोहित पॉडेल अपना खाता भी नहीं खोल पाए। आसिफ शेख भी 17 रन बनाकर 54 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। एक छोर से विकेट गिर रहे थे और दूसरे छोर से कुशल मल्ला डटे हुए थे और उन्होंने अर्धशतक पूरा किया। मल्ला ने सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली। कुछ और विकेट गिरे लेकिन निचले क्रम से संदीप लामिचाने ने कुछ शॉट खेले और नाबाद 24 रन बनाये। हालाँकि, वह टीम को हार से नहीं बचा पाए। यूएई के लिए रोहन मुस्तफा और कार्तिक मयप्पन ने तीन-तीन विकेट चटकाए।