ICC Men's Cricket World Cup League 2 के 20वें राउंड के छठे मुकाबले में नेपाल ने यूएई को 42 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने 50 ओवर में 229/8 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में यूएई 45 ओवर में 187 रन बनाकर ही ढेर हो गई। नेपाल के भीम शर्की को शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर नेपाल ने पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन 14 के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया। ओपनर आसिफ शेख 6 रन बनाकर जुनैद सिद्दीकी का शिकार बने। दूसरे ओपनर ज्ञानेंद्र मल्ला को भी जुनैद ने ही चलता किया। उन्होंने 11 रनों की पारी खेली। कप्तान रोहित पॉडेल के बल्ले से सिर्फ 1 रन आया। कुशल मल्ला ने कुछ अच्छे शॉट खेले और 32 रनों की पारी खेली। संदीप लमिचाने ने 27 रन बनाये। भीम शर्की और आरिफ शेख ने मोर्चा संभाला और स्कोर को 124 से 180 तक ले गए। शर्की सात चौकों की मदद से 70 रन बनाकर आउट हुए। केसी करन ने भी 17 रनों का योगदान दिया। आरिफ नाबाद रहे और उनके बल्ले से 43 रन आये। प्रतिस जीसी ने भी 11 रनों की नाबाद पारी खेली। यूएई की तरफ से जुनैद सिद्दीकी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। रोहन मुस्तफा और आर्यन लाकरा को भी दो-दो विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की दूसरी ही गेंद पर झटका लगा और ओपनर मुहम्मद वसीम बिना कोई रन बनाये आउट हो गए। यहाँ से आसिफ खान और आर्यन लाकरा ने 94 रन जोड़े। लाकरा 50 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से विकेटों का सिलसिला शुरू हुआ और देखते ही देखते स्कोर 94/2 से 161/6 हो गया। आसिफ को आउट कर दीपेंद्र सिंह ऐरी ने बड़ा झटका दिया और वह 82 रन बनाकर 176 के स्कोर पर आउट हुए। अन्य बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक पाए और पूरी टीम ऑल आउट हो गई। नेपाल के लिए दीपेंद्र सिंह ऐरी और सोमपाल कामी ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किये।
वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में डायरेक्ट जगह बनाने के लिए यूएई और नेपाल को अब अपने बचे हुए सभी चार-चार मुकाबले जीतने होंगे, अन्यथा नामीबिया क्वालीफाई कर जाएगी।