ICC World Cup Qualifier 2018: स्कॉटलैंड ने अफगानिस्तान को हराकर किया बड़ा उलटफेर

ज़िम्बाब्वे में आज से 2019 विश्व कप के बचे हुए दो स्थानों के लिये क्वालीफ़ायर शुरू हुए और पहले ही दिन ग्रुप बी में स्कॉटलैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराकर सबको चौंका दिया। ग्रुप बी के एक अन्य मुकाबले में ज़िम्बाब्वे ने नेपाल को 116 रन से हराया। ग्रुप बी के दोनों मैच बारिश से प्रभावित रहे। आयरलैंड ने नीदरलैंड्स को डकवर्थ-लुईस की मदद से 93 रन से और यूएई ने पापुआ न्यू गिनी को डकवर्थ-लुईस नियम से 56 रनों से हराया। बुलावेयो एथलेटिक क्लब में स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और अफ़ग़ानिस्तान ने मोहम्मद नबी के 92 और नजीबुल्लाह ज़दरण के 69 रनों की मदद से 255 रन बनाये। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 149 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई थी, लेकिन इसके बावजूद 49.4 ओवर में अफगानिस्तान की पूरी टीम ऑल आउट हो गई। स्कॉटलैंड की तरफ से ब्रैड व्हील और रिची बेरिंग्टन ने 3-3 और सफ्यान शरीफ ने दो विकेट लिए। जवाब में स्कॉटलैंड की शुरुआत खराब रही और 21 रन तक उनके दो विकेट गिर चुके थे, लेकिन उसके बाद मैन ऑफ़ द मैच कैलम मैकलियोड ने रिची बेरिंगटन (67) के साथ तीसरे विकेट के लिए 208 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाकर अफगानिस्तान को मैच से बाहर कर दिया। मैकलियोड ने अपना छठा शतक पूरा किया और अपने 157* की मदद से टीम को 47.2 ओवर में ही जीत दिला दी। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय के सबसे युवा कप्तान बने, लेकिन अपनी गेंदबाजी से टीम को जीत नहीं दिला सके। क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावेयो में ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ़ द मैच सिकंदर रज़ा (123 एवं 3 विकेट) और ब्रेंडन टेलर (100) के शतक और सोलोमन मीरे के 52 रनों की मदद से 380/6 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नेपाल की टीम ने शरद वेसावकर के 52 और आरिफ शेख के 50 रनों के अर्धशतकों के बावजूद 264/8 का स्कोर ही बना सकी। हरारे में आयरलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ़ द मैच एंडी बैल्बर्नी के 68 और नियाल ओ'ब्रायन के 49 की मदद से 268/7 का स्कोर बनाया। बारिश के कारण नीदरलैंड्स को डकवर्थ-लुईस की मदद से जीत के लिए 41 ओवरों में 243 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन पूरी टीम 32.2 ओवर में सिर्फ 149 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टिम मुर्टाघ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा बैरी मैकार्थी, बॉयड रैंकिन और केविन ओ'ब्रायन ने दो-दो विकेट लिए। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम कप्तान रोहन मुस्तफा के 95 और अशफाक अहमद के 50 के बावजूद 49.4 ओवर में सिर्फ 221 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नॉर्मन वनुआ ने 4 विकेट लिए। बारिश के कारण पापुआ न्यू गिनी को जीत के लिए 28 ओवरों में 170 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन मैन ऑफ़ द मैच मोहम्मद नवीद ने 28 रन देकर 5 विकेट लिए और पापुआ न्यू गिनी की टीम 25.5 ओवरों में सिर्फ 113 रन बनाकर ढेर हो गई। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: अफ़ग़ानिस्तान: 255, स्कॉटलैंड: 256/3 ज़िम्बाब्वे: 380/6, नेपाल: 264/8 आयरलैंड: 268/7, नीदरलैंड्स: 149 यूएई: 221, पापुआ न्यू गिनी: 113

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications