नीदरलैंड्स में खेले जा रहे आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 क्वालीफ़ायर में आज ग्रुप ए में बांग्लादेश ने यूएई को 8 विकेट और पापुआ न्यू गिनी ने मेजबान नीदरलैंड्स को 44 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ग्रुप बी में आयरलैंड ने यूगांडा को 8 विकेट से और स्कॉटलैंड ने थाईलैंड को 27 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उत्रेच में खेले गए ग्रुप ए के पहले मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूगांडा की टीम सिर्फ 39 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में बांग्लादेश ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 6.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। फाहिमा खातून (4/8) को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। अम्स्तलवीन में खेले गए ग्रुप ए के दूसरे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी ने 129/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मेजबान नीदरलैंड्स सिर्फ 85 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैरी टॉम (4/24) को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। उत्रेच में खेले गए ग्रुप बी के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की टीम ने 97/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में थाईलैंड की टीम सिर्फ 70 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। स्कॉटलैंड की कप्तान कैथरीन ब्राइस (39* एवं 1/14) को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। अम्स्तलवीन में खेले गए ग्रुप बी के दूसरे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूगांडा की टीम सिर्फ 78/8 का स्कोर ही बना सकी। जवाब में आयरलैंड ने सिर्फ दो विकेट खोकर 12.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। कियारा मेटकाल्फे (3/8) को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। 12 जुलाई को सेमीफाइनल में बांग्लादेश का सामना स्कॉटलैंड और आयरलैंड का सामना पापुआ न्यू गिनी से होगा। दूसरी तरफ पांचवें से आठवें स्थान के प्ले-ऑफ सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स का सामना यूगांडा और यूएई का सामना थाईलैंड से होगा। 14 जुलाई को उत्रेच में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा और फाइनल खेलने वाली दोनों टीमें नवम्बर में होने वाली महिला वर्ल्ड टी20 के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी।