ICC महिला वर्ल्ड टी20 क्वालीफ़ायर: बांग्लादेश ने आयरलैंड को हराकर जीता खिताब, स्कॉटलैंड तीसरे स्थान पर रही

नीदरलैंड्स में खेले गए आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 क्वालीफ़ायर के फाइनल में बांग्लादेश ने आयरलैंड को 25 रनों से हराकर खिताबी जीत की। स्कॉटलैंड ने पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से हराकर तीसरा, थाईलैंड ने यूगांडा को 34 रनों से हराकर पांचवां और यूएई ने मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में मेजबान नीदरलैंड्स को हराकर सातवाँ स्थान हासिल किया। बांग्लादेश और आयरलैंड ने फाइनल में पहुंचते ही नवम्बर में वेस्टइंडीज में होने वाले महिला वर्ल्ड टी20 के लिए क्वालीफाई कर लिया था। बांग्लादेश ने टूर्नामेंट के सभी मैच में जीत हासिल की। उत्रेच में खेले गए फाइनल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने आयशा रहमान (42 गेंद 46) की बढ़िया पारी की बदौलत 122/9 का स्कोर बनाया। जवाब में प्लेयर ऑफ़ द मैच पन्ना घोष (5/16) की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने आयरलैंड की टीम 18.4 ओवरों में सिर्फ 97 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। गेबी लेविस ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाये, वहीं पन्ना घोष के अलावा रूमाना अहमद और नाहिदा अख्तर ने 2-2 और जहानारा आलम ने एक विकेट लिया। उत्रेच में ही तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी की टीम 101 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में स्कॉटलैंड ने प्लेयर ऑफ़ द मैच कैथरीन ब्राइस (51*) और उनकी बहन साराह ब्राइस (41*) के बीच हुई अविजित शतकीय साझेदारी की बदौलत 17 ओवर में ही लक्ष्य हसिल कर लिया। कप्तान कैथरीन ब्राइस ने एक विकेट भी लिया था। अम्स्तलवीन में पांचवें स्थान के लिए हुए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए थाईलैंड ने एन चंटम के 44 रनों की बदौलत 113/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में यूगांडा की टीम 20 ओवर में 79/8 का स्कोर ही बना सकी। एन बूचाथम (38 रन एवं 1 विकेट) को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। सातवें स्थान के लिए हुए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान नीदरलैंड्स ने 146/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में यूएई ने 20 ओवर में 146/9 का स्कोर बनाया और मैच टाई रहा। इसके बाद सुपर ओवर में यूएई ने जीत हासिल करके मेजबानों को निराश कर दिया। नीदरलैंड्स की स्टेरे कैलिस को उनकी 79 रनों की बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। आयरलैंड की क्लेयर शिलिंगटन को 5 मैचों में 126 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications