2019-2021 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: बांग्लादेश टीम का पूरा कार्यक्रम

बांग्लादेश क्रिकेट टीम (फोटो: BCCI)
बांग्लादेश क्रिकेट टीम (फोटो: BCCI)

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 1 अगस्त 2019 से हुई। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2019-2021 के तहत खेली जाएगी। टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप 9 टीमें हिस्सा ले रही हैं और एक टीम बची हुई आठ टीमों में से 6 टीम के खिलाफ खेलेगी। हर सीरीज में कम से कम दो और ज़्यादा से ज्यादा पांच मैच होंगे।

सभी टीमों की 6 सीरीज में से तीन सीरीज उनके घर में और तीन सीरीज बाहर खेले जाएंगे। जून 2021 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला पहले दो स्थान पर रहने वाली टीम के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में होगा।

यह भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका

अभी तक 7 टीमें अपने टेस्ट चैंपियनशिप अभियान की शुरुआत कर चुकी है। पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें ऐसी हैं, जिन्होंने अबतक इसके तहत एक भी मुकाबला नहीं खेला है। हालांकि बांग्लादेश की टीम अगले महीने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपने अभियान की शुरुआत करने वाली हैं।

बांग्लादेश टीम के 2019-2021 तक खेले जाने वाले सभी सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है:

बांग्लादेश का भारत दौरा

पहला टेस्ट vs भारत: 14-18 नवंबर 2019, इंदौर

दूसरा टेस्ट vs भारत: 22-26 नवंबर 2019, कोलकाता

बांग्लादेश का पाकिस्तान दौरा

पहला टेस्ट vs पाकिस्तान: जनवरी 2020

दूसरा टेस्ट vs पाकिस्तान: जनवराी 2020

ऑस्ट्रेलिया का बांग्लादेश दौरा

पहला टेस्ट vs ऑस्ट्रेलिया: जून 2020

दूसरा टेस्ट vs ऑस्ट्रेलिया: जून 2020

बांग्लादेश का श्रीलंका दौरा

पहला टेस्ट vs श्रीलंका: जुलाई 2020

दूसरा टेस्ट vs श्रीलंका: जुलाई 2020

तीसरा टेस्ट vs श्रीलंका: जुलाई 2020

न्यूजीलैंड का बांग्लादेश दौरा

पहला टेस्ट vs न्यूजीलैंड : अगस्त 2020

दूसरा टेस्ट vs न्यूजीलैंड: अगस्त 2020

वेस्टइंडीज का बांग्लादेश दौरा

पहला टेस्ट vs वेस्टइंडीज: जनवरी 2021

दूसरा टेस्ट vs वेस्टइंडीज: जनवरी 2021

तीसरा टेस्ट vs वेस्टइंडीज: जनवरी 2021

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now