WTC Final Venue Shift : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के वेन्यू को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का आयोजन पिछले दो सीजन से इंग्लैंड में ही हो रहा है लेकिन अब खबर आ रही है कि इसे कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बात के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि उनकी इस बारे में आईसीसी से बात हुई है।
दरअसल आईसीसी ने जबसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन शुरु किया है, तबसे इसका फाइनल इंग्लैंड में ही होता आ रहा है। अभी तक दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप का फाइनल इंग्लैंड में खेला जा चुका है। भारतीय टीम ने दोनों ही बार फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन दोनों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पहले न्यूजीलैंड ने साउथैम्प्टन में खेले गए फाइनल मैच में भारत को हराया और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी लंदन में खेले गए फाइनल में भारत को 209 रनों से मात दी थी।
बीसीसीआई ने आईसीसी से इस बारे में बात की है - जय शाह
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का अगला फाइनल भी इंग्लैंड में ही शेड्यूल है। इस बार इसे लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में शेड्यूल किया गया है। हालांकि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बात के संकेत दिए हैं कि फाइनल मुकाबले को किसी और देश में शिफ्ट किया जा सकता है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने आईसीसी से इस बारे में बात की है और वो वेन्यू को चेंज करने के बारे में विचार करेंगे।
आपको बता दें कि भारतीय टीम का प्रदर्शन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अच्छा रहा है लेकिन टीम अभी तक टाइटल नहीं जीत पाई है। टीम ने लगातार दो बार फाइनल में जगह बनाई लेकिन इंग्लैंड के कंडीशंस में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। आमतौर पर इंग्लैंड में कंडीशंस तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती हैं। वहां पर काफी सीम और स्विंग फास्ट बॉलर्स को मिलता है। इसी वजह से न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को थोड़ा अतिरिक्त फायदा मिलता है। अब देखने वाली बात होगी कि अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को शिफ्ट किया जाता है तो फिर इसका आयोजन कहां पर होता है।