भारतीय टीम में होगी नए कोच की नियुक्ति! टी20 वर्ल्ड कप से पहले बीसीसीआई ने किया बड़ा ऐलान

भारतीय टीम में होगी नए कोच की नियुक्ति
भारतीय टीम में होगी नए कोच की नियुक्ति

New Coach For Indian Team : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज से पहले बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम में कोच की नियुक्ति के लिए बीसीसीआई विज्ञापन निकालेगी। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप तक ही है और इसी वजह से बीसीसीआई ने नए सिरे से कोच की नियुक्ति के लिए विज्ञापन देने का फैसला किया है। जय शाह ने ये भी कहा है कि वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ चाहें तो दोबारा अप्लाइ कर सकते हैं।

राहुल द्रविड़ को रवि शास्त्री के बाद भारतीय टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था। उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने एशिया कप जीता और 2023 के वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल हालांकि वर्ल्ड कप 2023 तक ही था। लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें टीम का कोच बने रहने का ऑफर दिया और उनसे कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने के लिए कहा जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था। टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक बीसीसीआई कोचिंग में बदलाव नहीं चाहती थी। राहुल द्रविड़ को बीसीसीआई इसलिए कोच के तौर पर बरकरार रखना चाहती थी, ताकि पिछले दो सालों के दौरान उन्होंने जो सेटअप बनाया है, उसमें कोई बदलाव ना हो। नया कोच आने के बाद इस पर असर पड़ सकता था।

राहुल द्रविड़ दोबारा अप्लाई कर सकते हैं - जय शाह

हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा और तब नए सिरे से नियुक्ति करनी ही होगी। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बारे में कहा,

राहुल द्रविड़ का कार्यकाल केवल जून तक ही है। ऐसे में अगर वो दोबारा अप्लाई करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।

विदेशी कोच की भी हो सकती है नियुक्ति

जय शाह ने ये भी कहा कि नए हेड कोच की नियुक्ति होने के बाद उनकी सलाह पर बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग कोच की नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने विदेशी कोच की संभावना से भी इंकार नहीं किया। जय शाह ने कहा,

हम अभी ये नहीं कह सकते हैं कि नया कोच भारतीय होगा या फिर विदेशी होगा। ये सबकुछ क्रिकेट सलाहकार समित के ऊपर डिपेंड करता है।

आपको बता दें कि जय शाह ने इससे भी इंकार कर दिया है कि अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कोच की नियुक्ति की जाएगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now