T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के लिए कहीं उल्टा ना पड़ जाए यह दांव, सेलेक्शन के बाद शुरू हुआ इस खिलाड़ी का फ्लॉप शो

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं युजवेंद्र चहल (Photo Courtesy: X)
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं युजवेंद्र चहल (Photo Courtesy: X)

Yuzvendra Chahal Bowling Form: वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक-एक कर सभी देश अपनी टीमों का एलान कर रहे हैं। भारत (Indian Cricket Team) ने आगामी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है। भारतीय टीम में स्टार फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल को भी मौका दिया गया। चहल की लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है। युजवेंद्र चहल का वर्ल्ड कप स्क्वाड में चयन का कारण उनका आईपीएल में शानदार प्रदर्शन ही था। हालांकि भारतीय चयनकर्ताओं का यह दांव अब उल्टा पड़ता दिख रहा है।

फॉर्म में वापस लौटना चाहेंगे युजवेंद्र चहल

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चयन के बाद से युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन लगातार नीचे गिरता जा रहा है। उनकी गेंदों में वह धार नहीं देखने को मिली है जो उन्होंने आईपीएल के शुरुआत में दिखाई थी। भारतीय टीम की घोषणा 30 अप्रैल को हुई थी। टीम के एलान के बाद चहल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 2 मुकाबले खेले हैं। इन मैचों में वह सिर्फ एक विकेट लेने में कामयाब हो सके हैं।

युजवेंद्र चहल ने भारतीय टीम में चयन के बाद पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था। मैच में वह एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए थे। सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने मैच में चहल की गेंदों पर जमकर रन बनाए थे और उन्होंने 4 ओवर के अपने स्पेल में 62 रन खर्च किए थे।

युजवेंद्र चहल का औसत प्रदर्शन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी बना रहा। मैच में उन्होंने 4 ओवर के अपने स्पेल में 48 रन खर्च करते हुए सिर्फ 1 विकेट अपने नाम किए। कुल मिलाकर युजवेंद्र चहल अपनी गेंदबाजी फॉर्म को खोते जा रहे हैं। ऐसे में आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले अगर वह अपनी फॉर्म में वापस नहीं लौटे तो भारतीय टीम की परेशानी बढ़ सकती है।

भारतीय टीम में चयन के पहले युजवेंद्र चहल के इंडियन प्रीमियर लीग के प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने 9 मुकाबले खेले थे। इस दौरान चहल ने 13 विकेट अपने नाम किए थे। चहल आईपीएल के शुरुआती फेज में शानदार फॉर्म दिखा रहे थे। ऐसे में वह जल्द से जल्द अपने फॉर्म में वापस लौटना चाहेंगे और आगामी टी20 वर्ल्ड कप में गेंद से भारत के लिए गहरी छाप छोड़ना चाहेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now