Virat Kohli: आईपीएल का 17वां सीजन अपने अंतिम चरण की तरफ है और इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 होना है। जून में होने वाले आगामी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए एक-एक कर सभी देश अपनी टीमों का ऐलान कर रहे हैं। भारत ने भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम घोषित कर दी है। वर्ल्ड कप के लिए भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को भी शामिल किया गया है। विराट का बल्ला टी20 वर्ल्ड कप में अब तक जमकर चला है और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं। लीग में किंग कोहली का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। उन्होंने लीग में अब तक 11 मैचों में एक शतक और चार अर्धशतक की मदद से 542 रन बनाए हैं। कोहली का शानदार फॉर्म फैंस को काफी खुशी दे रहा है। भारत का हर फैन यही चाहता है कि इस दिग्गज बल्लेबाज का फॉर्म इसी तरह बना रहे और वो वर्ल्ड कप में विरोधी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करें।
टी20 वर्ल्ड कप में जमकर चलता है विराट कोहली का बल्ला
टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक अपने करियर में 27 वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले हैं। इस दौरान कोहली ने 14 अर्धशतक की मदद से 1141 रन ठोके हैं। कोहली को टी20 वर्ल्ड कप में बल्लेबाजी करना काफी पसंद आता है और उनका बल्लेबाजी औसत 81.50 का है। बल्लेबाजी औसत के मामले में कोहली अन्य सभी बल्लेबाजों से काफी आगे हैं।
वर्ल्ड कप के अलावा विराट कोहली को टी20 इंटरनेशनल में भी बल्लेबाजी करना भी काफी पसंद है। कोहली ने अब तक 117 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 37 अर्धशतक की मदद से 4037 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 51.75 का है।
विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी बल्ले से कमाल का खेल दिखाया था। उन्होंने 6 मैच में 296 रन बनाए थे। हालांकि, भारतीय टीम खिताबी मुकाबले को खेलने से चूक गई थी और सेमीफाइनल से ही बाहर होना पड़ा था। इस बार टीम जरूर चाहेगी कि अच्छा प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया जाए।