Babar Azam Plan Against Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन इस बार यूएसए और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में होना है। विश्व के तमाम क्रिकेट फैंस को इस बार भी टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है, जो कि 9 जून को खेला जाना है। पाकिस्तान के लिमिटेड ओवरों के कप्तान बाबर आज़म पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली को रन बनाने से रोकने के लिए एक खास प्लान तैयार करने में जुट गए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है, खासकर के पाकिस्तान के विरुद्ध उनका बल्ला खूब चलता है। दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 मैचों में 81.33 की औसत से 488 रन बनाये हैं।
विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं : बाबर आजम
पाकिस्तानी टीम मंगलवार को आयरलैंड के दौरे पर रवाना होगी। दोनों देशों के बीच 10 मई से तीनों मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा। दौरे पर जाने से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेन्स में जब बाबर आज़म से पूछा गया कि क्या वह टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के खिलाफ कोई रणनीति बनाएंगे? तो इसके जवाब में पाकिस्तानी कप्तान ने कहा,
एक टीम के रूप में, आप हमेशा अलग-अलग टीमों के खिलाफ और उनकी ताकत के अनुसार योजना बनाते हैं। हम सिर्फ एक खिलाड़ी के खिलाफ कोई योजना नहीं बनाते। हम सभी 11 खिलाड़ियों के लिए योजना बनाते हैं। हमें न्यूयॉर्क की स्थितियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है और हम उसी के अनुसार योजना बनाएंगे।' वह (विराट कोहली) सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं और हम उनके खिलाफ भी योजना बनाएंगे।'
2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ 82* रनों की शानदार पारी खेली थी और टीम को 4 विकेट से रोमाँचक जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कोहली ने अपनी इस पारी को अपने क्रिकेट करियर की सबसे यादगार पारियों में से एक बताया था।
गौरतलब हो कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी गैरी कर्स्टन को लिमटेड ओवरों के फॉर्मेट में टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। कर्स्टन को यह जिम्मेदारी सौंपें जाने से बाबर काफी खुश हैं और उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम को उनके अनुभव क फ़ायदा मिलेगा।