Yuzvendra Chahal 350 T20 wickets: आईपीएल 2024 के 56वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच धमाकेदार भिड़ंत अरुण जेटली स्टेडियम में जारी है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 221/8 स्कोर बनाया। वहीं राजस्थान रॉयल्स के स्टार फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने दिल्ली की पारी के दौरान एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया और उन्होंने टी20 फॉर्मेट में अपने 350 विकेट पूरे कर लिए हैं।
युजवेंद्र चहल ने टी20 फॉर्मेट में पूरे किए 350 विकेट
युजवेंद्र चहल ने यह खास मुकाम दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत का विकेट लेकर हासिल किया। दिल्ली टीम की पारी 14वें ओवर में युजवेंद्र चहल राजस्थान के लिए गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की पांचवीं गेंद पर चहल ने पंत को ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच करवाया और उन्हें पवेलियन की राह दिखाई।
इस तरह चहल ने पंत को टी20 में अपना 350वां शिकार बनाया। चहल ने यह खास मुकाम अपने 301वें टी20 मुकाबले में हासिल किया है। उनसे पहले भारत का कोई भी गेंदबाज टी20 फॉर्मेट में 350 विकेट के मुकाम तक नहीं पहुंच पाया है।
युजवेंद्र चहल टी20 फॉर्मेट में दुनिया के 11वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। चहल के बाद भारतीय गेंदबाज के रूप में सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने के मामले में पीयूष चावला का नाम आता है। उन्होंने अपने टी20 करियर में 310 विकेट झटके हैं।
गौरतलब हो कि राजस्थान का यह दिग्गज फिरकी गेंदबाज इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में शानदार फॉर्म में चल रहा है। उन्होंने मौजूदा सीजन में 11 मैच में 14 विकेट अपने नाम किए हैं। चहल को अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही भारत के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में चुना गया है। ऐसे में भारतीय फैंस यही चाहते हैं कि चहल अपनी फिरकी के जादू पर टी20 वर्ल्ड कप में भी विपक्षी बल्लेबाजों को खूब परेशान करें और ढेर सारे विकेट चटकाएं।
युजवेंद्र चहल के आईपीएल करियर पर नजर डाले तो उन्होंने अपने करियर में अब तक 157 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 201 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।