भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर आईपीएल का आयोजन यूएई में होता है तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के पास ज्यादा मौके रहेंगे। आकाश चोपड़ा ने ये भी कहा कि खिलाड़ियों को थोड़ी बहुत गर्मी का सामना भी यूएई में करना पड़ सकता है।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर फैंस के सवालों का जवाब देते हुए आकाश चोपड़ा ने बताया कि अगर आईपीएल का आयोजन यूएई में होता है तो किस टीम को इससे फायदा होगा। इसके अलावा उनसे ये भी पूछा गया कि यूएई में आईपीएल का आयोजन होने से क्या बल्लेबाजों को कोई दिक्कत होगी। इस पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि गर्मी की वजह से बल्लेबाजों को दिक्कत हो सकती है। उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों को वैसे तो ज्यादा कोई दिक्कत नहीं होगी, लेकिन थोड़ी-बहुत गर्मी का सामना उन्हें करना पड़ सकता है। इस वक्त वहां का मौसम अच्छा है, लेकिन यूएई में काफी गर्मी पड़ती है। हालांकि सितंबर और अक्टूबर में मौसम थोड़ा अच्छा रहता है।
ये भी पढ़ें: सबा करीम ने बीसीसीआई के जनरल मैनेजर पद से दिया इस्तीफा
आकाश चोपड़ा ने ये भी कहा कि आईपीएल के सभी लीग मैच 5 हफ्ते में खत्म हो सकते हैं, इसलिए इस बार हमें डबल हेडर मुकाबले ज्यादा देखने को मिल सकते हैं। आकाश चोपड़ा ने कहा,
सबसे बड़ी समस्या मुझे जो दिख रही है कि अगर आईपीएल का आयोजन 26 सितंबर से लेकर 7 नवंबर तक होता है तो कुल मिलाकर 6 हफ्ते का टाइम लगेगा। इसलिए हमें इस बार कई डबल हेडर मुकाबले देखने को मिल सकते हैं, ताकि लीग फेज के मुकाबले 5वें हफ्ते तक खत्म हो सकें और छठे हफ्ते में प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले का आयोजन हो।
ये भी पढ़ें: कामरान अकमल ने रोहित शर्मा को लेकर दी प्रतिक्रिया
आरसीबी की टीम इस आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है- आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि अगर यूएई में आईपीएल का आयोजन होता है तो इससे आरसीबी जैसी टीमों को फायदा मिल सकता है। उन्होंने कहा,
बैटिंग पर वहां की परिस्थितियों का ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। कुछ टीमों को वहां की परिस्थितियां सूट कर सकती हैं। अगर आरसीबी का उदाहरण लें तो उनकी गेंदबाजी कमजोर है लेकिन यूएई में मैदान बड़े हैं तो उन्हें उसका फायदा मिल सकता है। मेरे हिसाब से आरसीबी शायद इस बार बेहतरीन प्रदर्शन कर सकती है।