अगर इंग्लैंड को एशेज सीरीज में इसी तरह हार मिलती रही तो जो रूट के लिए कप्तानी बचाना मुश्किल हो जाएगा, पूर्व दिग्गज का बयान

जो रूट की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम पहले दो मुकाबले हार चुकी है
जो रूट की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम पहले दो मुकाबले हार चुकी है

इंग्लैंड (England Cricket Team) के पूर्व कप्तान माइकल एथर्टन ने जो रूट (Joe Root) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। एथर्टन ने कहा है कि जो रूट शायद अपनी आखिरी सीरीज में कप्तानी कर रहे हों। उनके मुताबिक अगर एशेज सीरीज में इसी तरह आगे भी इंग्लैंड को हार मिलती रही तो फिर शायद रूट के लिए अपनी कप्तानी बचाना मुश्किल हो जाएगा।

इंग्लैंड की टीम एशेज सीरीज में लगातार दो मुकाबले हार चुकी है और दोनों ही मैचों में उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। गाबा में मिली हार के बाद एडिलेड में खेले गए डे-नाईट टेस्ट मैच में भी टीम को 275 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। अब इंग्लैंड के ऊपर एशेज गंवाने का खतरना मंडराने लगा है। अगर टीम को इस सीरीज में जीत हासिल करनी हो तो फिर उन्हें अपने बचे हुए सारे मुकाबले जीतने होंगे जो काफी मुश्किल काम दिखाई देता है।

जो रूट के लिए कप्तानी बचाना मुश्किल होगा - माइकल एथर्टन

द टाइम्स से बातचीत में माइकल एथर्टन ने कहा कि अगर इंग्लैंड एशेज गंवाती है तो फिर रूट की कप्तानी पर काफी सवाल खड़े हो जाएंगे। उन्होंने आगे कहा,

अगर ये दौरा लगातार खराब गया तो ये देखने वाली बात होगी कि जो रूट कैसे कप्तान बने रहते हैं। एशेज टूर के दौरान कई सारे इंग्लैंड के दिग्गजों की कप्तानी गई है और जो रूट भी उसी राह पर हैं।

माइकल एथर्टन ने इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड पर भी निशाना साधा और कहा कि हेड कोच और मेन सेलेक्टर के तौर पर उन्होंने भी कई गलतियां की हैं। माइकल एथर्टन ने कहा,

हेड कोच और मेन सेलेक्टर के तौर पर उनकी भी उतनी ही जिम्मेदारी बनती है क्योंकि उन्होंने काफी गलतियां की हैं। पिछले 12 महीने से कई सारे सेलेक्शन उन्होंने गलत किए।

Quick Links