'आप लोग एक ही मैच में...',पाकिस्तानी पत्रकारों पर क्यों भड़के इफ्तिखार अहमद?

इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तानी मीडिया पर साधा निशाना (Photo Credit - @IftiMania)
इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तानी मीडिया पर साधा निशाना (Photo Credit - @IftiMania)

Ifitkhar Ahmed Angry With Pakistani Journalist : पाकिस्तान टीम के धाकड़ बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने इस बार पत्रकारों पर निशाना साधा है। उन्होंने पाकिस्तानी मीडिया पर आरोप लगाया है कि वो सिर्फ एक मैच के आधार पर किसी को भी हीरो बना देते हैं। इफ्तिखार अहमद के मुताबिक खिलाड़ियों को पहले खेलने देना चाहिए और उसके बाद ही उन्हें हीरो बनाना चाहिए। इफ्तिखार अहमद ने पत्रकारों पर क्रिकेट का माहौल खराब करने का आरोप लगाया।

Ad

दरअसल हाल ही में पाकिस्तान में वनडे चैंपियंस कप का समापन हुआ है। इस टूर्नामेंट में शादाब खान की टीम ने जीत हासिल की। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के कई सारे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कई बेहतरीन युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला और उन्होंने अपना हुनर बखूबी दिखाया। कई सारे बेहतरीन टैलेंटेड प्लेयर इस चैंपियंस कप से निकलकर सामने आए हैं।

इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तानी मीडिया पर साधा निशाना

पाकिस्तान के चैंपियंस वनडे कप को लेकर ही इफ्तिखार अहमद से सवाल पूछा गया। उनसे नए प्लेयर्स को लेकर सवाल किया गया। इस पर इफ्तिखार अहमद भड़क गए और उन्होंने मीडिया की क्लास लगा दी। इफ्तिखार अहमद ने कहा,

मीडिया ने क्या देख लिया है। मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं लेकिन बिना किसी कारण के सिर्फ एक पारी के आधार पर किसी को इतना मत बढ़ा-चढ़ाकर दिखाइए। पहले युवा खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने दीजिए। उन्हें लगातार दो या तीन सीजन में परफॉर्म करने दीजिए और उसके बाद पाकिस्तान की तरफ से खेलने के बारे में बात कीजिए। सिर्फ एक पारी के आधार पर आप उन्हें ऊपर ले जाते हो और फिर वहां जब वो पाकिस्तान के लिए फेल हो जाता है तो कहते हो कि ये कहां से लाए हो, ये तो कुछ नहीं है। खुदा के वास्ते किसी को तीनों फॉर्मेट में टॉप करने दो। फिर उसकी बात करो। अगर वो लगातार परफॉर्म करता है तो फिर हमें उसे पाकिस्तान टीम में लाने के बारे में बात करना चाहिए। मीडिया बात करने लगती है कि पाकिस्तान को दूसरा इंजमाम मिल गया है। मैं चाहता हूं कि लोग पाकिस्तान के डोमेस्टिक क्रिकेट का सम्मान करें। पहले खिलाड़ियों को लगातार सफल होने दो, फिर इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करो।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications