भारतीय टीम को लेकर हुए बचकाना ट्वीट के बाद इफ्तिखार अहमद का बड़ा बयान, अकाउंट को बैन करने की मांग की

इफ्तिखार अहमद ने अपने बयान से किया किनारा
इफ्तिखार अहमद ने अपने बयान से किया किनारा

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को लेकर हाल ही में एक ट्वीट काफी वायरल हुआ था। इस ट्वीट में कहा गया कि पाकिस्तानी बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने बयान दिया है कि वो जब भारत के खिलाफ खेलते हैं तो इंडियन टीम उन्हें गली के बच्चों की तरह लगती है। हालांकि इफ्तिखार अहमद का कहना है कि उन्होंने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है और इस ट्विटर अकाउंट के जरिए गलत जानकारी फैलाई गई है। इफ्तिखार के मुताबिक इस अकाउंट को बैन किया जाना चाहिए।

दरअसल जिस ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया था उस पर ब्लू टिक भी था और इसी वजह से इफ्तिखार अहमद का बयान काफी वायरल हो गया। उस ट्वीट के मुताबिक इफ्तिखार अहमद ने कहा है कि वो जब इंडियन टीम के खिलाफ खेलते हैं तो भारत की टीम उन्हें गली के बच्चों की तरह लगती है।

मैंने कभी इस तरह का कोई बयान नहीं दिया - इफ्तिखार अहमद

जैसे ही इफ्तिखार अहमद को इस ट्वीट के बारे में पता चला उन्होंने इससे किनारा कर लिया और कहा कि उन्होंने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है। उन्होंने एक ट्वीट करके कहा,

मुझे अभी इस स्टेटमेंट के बारे में पता चला जो मैंने कभी दिया ही नहीं है। कोई भी प्रोफेशनल क्रिकेटर इस तरह का बयान नहीं देगा। कृप्या गलत जानकारी फैलाना बंद करें और नफरत फैलाने के लिए इस शख्स को रिपोर्ट करें। एलन मस्क इस अकाउंट को कृप्या बैन कर दीजिए क्योंकि ब्लू टिक का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।

आपको बता दें कि इससे पहले इफ्तिखार अहमद ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में टीम को मिली हार को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर शाहीन शाह अफरीदी इंजरी का शिकार ना हुए होते तो फिर पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल जीत जाती और हम चैंपियन होते।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now