शाहीन अफरीदी ने मोहम्मद आमिर के साथ मिलकर गेंदबाजी में ढाया कहर, वानिन्दु हसरंगा की तूफानी बल्लेबाजी से टीम की जीत 

शाहीन अफरीदी और मोहम्मद आमिर (Photo Courtesy: ILT20)
शाहीन अफरीदी और मोहम्मद आमिर (Photo Courtesy: ILT20)

ILT20 2024 के सातवें मैच में डेजर्ट वाइपर्स ने गल्फ जायंट्स (Desert Vipers vs Gulf giants) को 6 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए गल्फ जायंट्स की टीम ने 20 ओवर में 160/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में डेजर्ट वाइपर्स ने 18.4 ओवर में 162/4 का स्कोर बनाया। डेजर्ट वाइपर्स के वानिन्दु हसरंगा (19 गेंद 42 और 1/26) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

डेजर्ट वाइपर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसे मोहम्मद आमिर ने पहले ही ओवर में सही साबित किया और गल्फ जायंट्स के कप्तान जेम्स विन्स (1) को चलता किया। दूसरे ओपनर जैमी स्मिथ भी कुछ खास नहीं कर पाए और वह भी 5 रन बनाकर शाहीन अफरीदी का शिकार बने। यहाँ से क्रिस लिन और जॉर्डन कॉक्स ने तीसरे विकेट के लिए 89 रन जोड़े और स्कोर को 90 के पार पहुँचाया। लिन ने 42 गेंदों में 63 रन बनाये, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे। शिमरोन हेटमायर का खराब फॉर्म जारी रहा और वह सिर्फ 11 रन बनाकर 16वें ओवर में 122 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

17वें ओवर में कॉक्स भी 29 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हो गए। क्रिस जॉर्डन ने 14 रनों की पारी खेली। वहीं, उस्मान खान ने नाबाद 16 और डोमिनिक ड्रैक्स ने नाबाद 7 रन बनाकर स्कोर को 160 तक पहुँचाया। डेजर्ट वाइपर्स के लिए शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद आमिर, टाइमल मिल्स और वानिन्दु हसरंगा को एक-एक सफलता हासिल हुई।

लक्ष्य का पीछा करते हुए डेजर्ट वाइपर्स की शुरुआत भी खास नहीं रही और कप्तान कॉलिन मुनरो 6 रन बनाकर तीसरे ओवर में 14 के स्कोर पर चलते बने। दूसरे ओपनर एलेक्स हेल्स ने 20 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली और 41 के स्कोर पर आउट हुए। यहाँ से एडम होस (39) का साथ देने आये वानिन्दु हसरंगा ने तेजी से बल्लेबाजी की और 19 गेंदों में 42 रन बनाकर तीसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े।

इसके बाद होस के साथ आज़म खान की भी अच्छी साझेदारी रही और दोनों ने 19 गेंदों में 41 रन जोड़कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। होस 16वें ओवर में 139 के स्कोर पर आउट हो गए लेकिन आज़म 14 गेंदों में 26 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे और शेरफेन रदरफोर्ड के साथ अपनी टीम को 19वें ओवर में जीत दिलाकर लौटे। रदरफोर्ड ने 14 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाये। गल्फ जायंट्स की तरफ से रिचर्ड ग्लीसन और डोमिनिक ड्रैक्स ने दो-दो विकेट लिए।

Quick Links