ILT20 2024 के 15वें मैच में डेजर्ट वाइपर्स ने आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज की और एमआई अमीरात को 2 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए एमआई अमीरात की टीम ने 20 ओवर में 149/9 का स्कोर बनाया, जवाब में डेजर्ट वाइपर्स की टीम ने पूरे ओवर खेलकर 150/8 का स्कोर बनाया। डेजर्ट वाइपर्स के मोहम्मद आमिर (3/26) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमआई अमीरात की शुरुआत खराब रही और पारी की दूसरी ही गेंद पर कुसल परेरा बिना कोई रन बनाये आउट हो गए। मुहम्मद वसीम 19 और आंद्रे फ्लेचर 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान निकोलस पूरन ने 17 रनों का योगदान दिया और आठवें ओवर में 58 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए।
अकील होसैन ने 24 और अम्बाती रायडू ने 23 रन बनाकर स्कोर को 100 के पार पहुँचाने का काम किया। आखिरी में टिम डेविड ने 14 गेंदों में 28 और ड्वेन ब्रावो ने नाबाद 10 रन बनाये। इस तरह टीम पूरे ओवर खेलकर 149 के स्कोर तक पहुँचने में कामयाब रही। डेजर्ट वाइपर्स के मोहम्मद आमिर ने तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए डेजर्ट वाइपर्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने 28 के स्कोर तक अपने चार प्रमुख विकेट गंवा दिए, जिसमें ओपनर रोहन मुस्तफा ने 18 रन बनाये। आज़म खान ने 20 और वानिन्दु हसरंगा ने 26 रनों का योगदान दिया। अली नसीर ने 14 रन बनाये और वह 100 के स्कोर पर सातवें विकेट के रूप में आउट हुए।
शेरफेन रदरफोर्ड ने 22 गेंदों में 35 रन बनाकर मुकाबले को रोचक बना दिया। वह 18वें ओवर में 129 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। शाहीन अफरीदी ने उपयोगी योगदान देकर मामला आखिरी ओवर में पहुंचा दिया, जिसमें टीम को 10 रन चाहिए थे। पहली पांच गेंदों पर 7 रन आये और अंतिम गेंद पर 3 रन आ गए, जिसकी वजह से डेजर्ट वाइपर्स ने जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की। शाहीन ने नाबाद 17 और ल्यूक वुड ने नाबाद 6 रन बनाये। एमआई अमीरात के मुहम्मद रोहिद ने तीन विकेट लिए।