ILT20 2024 के 24वें मैच में गल्फ जायंट्स ने दुबई कैपिटल्स को 19 रनों से हराया। पहले खेलते हुए गल्फ जायंट्स की टीम ने 20 ओवर में 126/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दुबई कैपिटल्स 18.3 ओवर में 107 रन बनाकर ढेर हो गई। गल्फ जायंट्स के कप्तान जेम्स विन्स (28 गेंद 32) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गल्फ जायंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने सिर्फ 17 के स्कोर तक अपने 4 बड़े विकेट गंवा दिए। ओपनर जैमी स्मिथ 9 और क्रिस लिन ने 1 रन बनाया। जॉर्डन कॉक्स अपना खाता नहीं खोल पाए और गेरहार्ड इरास्मस ने 2 रन बनाये। यहाँ से कप्तान जेम्स विन्स और शिमरोन हेटमायर ने मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर को 50 के पार पहुँचाया।
विन्स ने 28 गेंदों में चार चौके की मदद से 32 रन बनाये। वहीं, हेटमायर ने 28 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली। अयान खान ने 10 रन बनाये। निचेल क्रम से डोमिनिक ड्रैक्स ने 12 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाकर स्कोर को 120 के पार पहुंचाने का काम किया। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से ओली स्टोन ने चार और स्कॉट कुगलेन ने तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दुबई कैपिटल्स ने तीसरे ओवर में अपना पहला विकेट गंवाया और कप्तान डेविड वॉर्नर 11 रन बनाकर 15 के स्कोर पर आउट हो गए। दूसरे ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 15 रन बनाकर चलते बने। सैम बिलिंग्स ने 12 और मैक्स होल्डेन ने 7 रन बनाये। बेन डंक 13 के निजी स्कोर पर रन आउट हुए, वहीं सिकंदर रजा ने 10 रनों का योगदान दिया।
विकेटों का सिलसिला आगे भी जारी रहा और एक छोर से दासुन शनाका ने नाबाद 24 रन बनाकर जीत दिलाने का प्रयास किया लेकिन अन्य छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला और टीम पूरे ओवर खेले बिना ही ढेर हो गई। गल्फ जायंट्स की तरफ से अयान खान ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।