दुबई में खेले गए ILT20 2024 के पांचवें मैच में शारजाह वॉरियर्स ने दुबई कैपिटल्स (DC vs SW) को 5 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए दुबई की टीम ने 20 ओवर में 170/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में शारजाह की टीम ने 18.5 ओवर में 171/5 का स्कोर बनाया। शारजाह वॉरियर्स के बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स (51 गेंद 93 और 2 कैच) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी दुबई कैपिटल्स की शुरुआत धीमी रही और टीम को पहला झटका पांचवें ओवर में 25 के स्कोर पर लगा। ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज 14 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान डेविड वॉर्नर ने 27 गेंदों का सामना किया लेकिन उन्होंने सिर्फ 20 रन बनाये और 49 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क भी कुछ खास नहीं कर पाए और 14 रन बनाकर नौवें ओवर में तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए।
यहाँ से सैम बिलिंग्स के साथ मिलकर सिकंदर रजा ने मोर्चा संभाला और इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 44 गेंदों में 81 रन जोड़कर स्कोर को 130 के पार पहुँचाया। रजा अर्धशतक से चूक गए लेकिन उन्होंने 23 गेंदों में 48 रन बनाये। बिलिंग्स ने 31 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। वहीं, जेसन होल्डर ने 9 गेंदों में 15 रन बनाये। इस तरह टीम एक अच्छे स्कोर तक पहुँचने में सफल रही। शारजाह वॉरियर्स की तरफ से डेनियल सैम्स ने तीन, क्रिस वोक्स और महीश तीक्षणा ने दो-दो विकेट लिए।
जॉनसन चार्ल्स ने जबरदस्त पारी से दिलाई अपनी टीम को जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए शारजाह वॉरियर्स को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लग गया और ओपनर मार्टिन गप्टिल सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान टॉम कोहलर-कैडमोर 3 और निरोशन डिकवेला 7 रन बनाकर चलते बने। एक छोर से जॉनसन चार्ल्स रन बना रहे थे और उन्होंने लुईस ग्रेगोरी (16) के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुँचाया।
चार्ल्स काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और लग रहा था कि शतक जमाएंगे लेकिन वह 51 गेंदों में 93 रन बनाकर दुश्मंथा चमीरा की गेंद पर 144 के स्कोर पर आउट हो गए। यहाँ से बासिल हमीद ने नाबाद 24 और डेनियल सैम्स ने नाबाद 16 रन बनाकर अपनी टीम को 19वें ओवर में जीत दिला दी। दुबई कैपिटल्स की तरफ से दुश्मंथा चमीरा ने चार विकेट लिए।